5 Dariya News

मुख्यमंत्री द्वारा पवित्र नगरी अमृतसर के व्यापक विकास के लिए अहम कदम उठाने की स्वीकृति

अमृतसर शहर के विकास कार्यो का जायजा लिया

5 Dariya News

चंडीगढ़ 15-Apr-2017

अमृतसर शहर का मुख्य प्रारूप पूरी तरह बदलने के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने आज अहम कदम उठाने की घोषणा की है ताकि इस पवित्र नगरी विशेष तौर पर आंतरिक हिस्से का योजनाबद्ध, स्थिर और व्यापक विकास किया जा सके। आज यहां इस शहर के चल रहे कार्यो के लिए बुलाई गई उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुये मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को पूरे पारदर्शी ढंग से 'अमरूत, हृदयÓ और स्मार्ट सिटी योजना तहत जारी प्रोजक्टों को पूरा करने के लिए आदेश दिया। उन्होन इस बात पर भी जोर िदया कि जो प्रोजैक्ट इंतजाम ना होने के कारण राज्य के खजाने पर बोझ साबित हुये हे उन प्रोजैक्टों के लिए जिम्मेवार अधिकारियों की जबाबदेही तय की जाए।इस पवित्र नगरी के नागरिकों को विश्व स्तरीय सुविधाएं उपलबध करवाने की जरूरत पर जोर देते हुये मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निदे्रश दिये कि वह जापानी एंजेसी के साथ वर्ष 2002-2007 के समय कांग्रेस सरकार द्वारा शुरू किये गये एआईसीए (जीका) प्रोजैक्ट को पुन शुरू करे ताकि शहर के आंतरिक क्षेत्रो ंके लोगोंं को समस्याओं से निजात दिलाई जा सके। 

उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिये कि आंतरिक शहर की पुरानी व सीवरेज की पाईपों को शीघ्र बदला जाए।मुख्यमंत्री ने अमृतसर शहर के  नागरिकों को पीने के लिए नहरी पानी सप्लाई करवाने करवाने के प्रोजैक्ट को जांच करने के भी आदेश दिये। उन्होने कहा कि जहां यह एक तरफ भू जल को बचाने में सहायता करेगा।  वही साथ ही शहरियों को पीने वाला स्वच्छ जल उपलब्ध करवाये उन्होने कहा कि यह व्यवस्था बाद में राज्य के अन्य शहरों में भी लागू किया जा सकता है। मुख्यमंत्री ने एक अन्य अहम कदम में मुख्य सचिव को शहर की कूड़े की समस्या से निपटने के लिए एक स्वै स्वाययता संस्था बनाने की संभावना तलाशने को भी कहा क्योकि इस बड़ी समस्या के पेशेवाराना ढंग से हल निकालने के लिए यह जरूरी है।बैठक में  अन्य के अतिरिक्त  स्थानीय सरकार के मंत्री श्री नवजोत सिंह सिद्धू, मुख्यमंत्री के मुख्य सचिव श्री सुरेश कुमार, मुख्य सचिव श्री करन अवतार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री तेजवीर सिंह, अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री डीपी रेड्डी, सीईओ इन्वेस्ट पंजाब श्री अनिरुद्ध तिवारी, सचिव पर्यटन श्री हुसैन लाल और सचिव स्थानीय सरकार श्री बी.बालमुरघ्न शामिल थे।