5 Dariya News

नहर में चार युवकों के डूबने की आशंका

5 Dariya News (विजयेन्दर शर्मा)

सुंदरनगर (मंडी) 15-Apr-2017

प्रदेश के जिला मंडी के सुंदरनगर में एक नहर में डूबने से चार लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है। हालांकि मरने वालों की पुष्टि नहीं हो पाई है। लेकिन नहर में डूबे युवकों का अभी तक कोई अता पता नहीं चल पाया है। राहत व बचाव कार्य जारी है।मिली जानकारी के मुताबिक  पांच दोस्त  अपनी कार में शुक्रवार देर रात जा रहे कि उनकी कार  सुंदरनगर में बीबीएमबी नहर में दियारगी के पास गिर गई, कार में सवार पांच युवकों में से एक ने छलांग लगाकर अपनी जान तो बचा ली,लेकिन बाकी चार नहर में  कार सहित चले गये। जो अभी तक लापता हैं।बताया जा रहा है कि कार चालक पुनीत दियारगी गांव का रहने वाला है और हाल ही में नेवी में भर्ती हुआ है। इन दिनों वह घर पर छुट्टी मनाने आया हुआ है। पुनीत अपने छोटे भाई व दोस्तों के साथ दियारगी जा रहा था। दियारगी के कुछ दूर पहले पुनीत ने कार से नियंत्रण खो दिया और कार मिट्टी के ढेर से होते हुए सीधे नहर में जा गिरी। पुनीत ने तैर कर खुद की जान बचा ली, लेकिन बाकी चारों कार सहित गहरी नहर में डूब गए। 

पुनीत जब नहर से बाहर निकला तो कुछ दूरी पर मौजूद अपने घर पर जाकर परिजनों को सारी बात बताई, जिसके बाद घटना का पता चला और फिर रात को ही लोग नहर किनारे जमा हो गए। नहर के दोनों तरफ सडक़ है, लेकिन यह युवक पक्की सडक़ के बजाय कच्ची सडक़ पर सफर कर रहे थे और जहां पर हादसा हुआ वहां पर पैरापिट भी नहीं है। बीबीएमबी ने नंगल से गोताखोर मंगवाए हैं जो दोपहर बाद यहां पहुंचकर सर्च ऑपरेशन शुरू करेंगे। लेकिन माना जा रहा है कि लापता युवकों की डूबने से मौत हो चुकी होगी। लेकिन प्रशासन अभी इसकी पुष्टि नहीं कर रहा।लापता युवकों में अभिषेक, आदित्य, हिमांशु और सोनू शामिल हैं। इन सभी की उम्र 20 वर्ष से भी कम बताई जा रही है और इनके परिजन बीबीएमबी में ही कार्यरत हैं। वहीं डीएसपी राजेश कुमार सहित बल्ह थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई है। पुनीत को उपचार के लिए सुंदरनगर सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।