5 Dariya News

ओकरेज इंटरनेशनल स्कूल द्वारा सत्र शुरू होने के बाद

रोचक खेल दिवस का आयोजन, पहला दिन मनोरंजन भरा रहा

5 Dariya News

एस.ए.एस. नगर (मोहाली) 15-Apr-2017

ओकरेज इंटरनेशनल स्कूल द्वारा सैशन की शुरुआत मौके पहले दिन स्कूल में आए विद्यार्थियों को अभिनंदन कहते हुए पहले दिन खेल और ओर मनोरंजक गतिविधियों के द्वारा गुज़ारा। छात्रों के भीतर ताजगी व नई उमंग भरने के उद्देश्य से आयोजित विभिन्न कैटेगिरियों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। इस दौरान छात्रों ने होप एंड जंप आन, पेबल जंप, जंप इन स्टिकस, कमरे में बेलेंस बनाना, गड्ढ़े को पार करना, रस्सा कस्सी जैसे मुकाबले करवाए गए। इसके साथ ही अध्यापकों द्वारा छात्रों के लिए फोटो फ्रेम बना कर फोटोएं खींची गई ताकि यह दिन यादगार बन सके। इसके अलावा गीत गाने व डांस मुकाबले भी करवाए गए जिसमें छात्रों ने बिना किसी तैयारी के अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर स्कूल के प्रिंसीपल रमनजीत घु मन ने छात्रों द्वारा पेश की गई खेल भावना व उनकी पेशकश की भरपूर प्रशंसा करते हुए कहा कि शिक्षा की तरह खेल भी हमारे जीवन का अभिन्न अंग हैं। उन्होंने छात्रों को पे्ररित करते हुए कहा कि अगर वे जीवन में एक कामयाब हस्ती बनना चाहते हैं तो पढ़ाई व खेलों में बढ़चढ़कर भाग लें। उन्होंने छात्रों को खेलों की महत्ता बताते हुए खेलों में हमेशा बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए कहा। प्रिंसीपल घु मन ने विभिन्न गतीविधियों में विजयी रहने वाले छात्रों को स मानित किया।