5 Dariya News

खालिस्तानी समर्थक कनाडियन रक्षामंत्री सज्जन को ना दी जाए पंजाब आने की अनुमति - पंचानंद गिरी

राज्य के नवनियुक्त मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह की खालिस्तान विरोधी सोच पंजाब की अमन और शांति के लिए मील का पत्थर

5 Dariya News

पंचकूला 15-Apr-2017

श्रीकाली माता मंदिर पटियाला एवं कामाख्या देवी के पीठाधीश्वर व श्री हिंदू तख़्त के धर्माधीश जूना अखाड़ा के अनंत श्री विभूषित जगद्गुरु पंचानंद गिरी महाराज व आवाज़-ए-हिंदुस्तान एवं ब्राह्मण महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने सेक्टर-21 में संयुक्त पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए कहा की नवनियुक्त मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह की खालिस्तान विरोधी नीति व सोच पंजाब की अमन व शांति के लिए मील का पत्थर साबित होगी l पंचानंद गिरी ने कहा की कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने कनाडियन रक्षा मंत्री हरजीत सिंह सज्जन को खालिस्तान समर्थक बताकर पंजाब की अमन और शान्ति को मजबूत किया और यह संकेत दिए की वह खालिस्तानियों को किसी कीमत पर भी पंजाब का माहौल खराब करने नहीं देंगे l उन्होंने कहा की कैप्टन अमरेन्द्र सिंह के कनाडा के रक्षा मंत्री के खिलाफ दिए ब्यान के बाद उन्हें पंजाब में आने की अनुमति ना दी जाए और न उन्हें सुरक्षा उपलब्ध  करवाई जाए उन्होंने कहा कनाडा रक्षा मंत्री का यह दौरा पंजाब की अमन शान्ति को भंग करने की साजिश का हिस्सा हो सकता है l 

वही जगद्गुरु पंचानंद गिरी ने कहा जो कनाडा के रक्षा मंत्री हरजीत सज्जन के पक्ष में बोल रहे है वह पंजाब के नेता पंजाब की अमन और शांति के समर्थक नहीं है वह भी खालिस्तान समर्थक है l श्री हिन्दू तख़्त के धर्माधीश पंचानंद गिरी महाराज व आवाज़-ए-हिंदुस्तान के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कैप्टन अमरेन्द्र सिंह से मांग की जल्द हरजीत सज्जन के पंजाब दौरे पर रोक लगाई जाए और कनाडा के रक्षा मंत्री के पंजाब आने का कारण पूछा जाए उन्होंने कहा श्री हिन्दू तख़्त किसी कीमत पर पंजाब का माहौल खराब नहीं होने देगी l पंचानंद गिरी ने घोषणा की अमरेन्द्र सिंह की खालिस्तान विरोधी सोच पर वह उन्हें पंजाब शांति रत्न अवार्ड देंगे l उन्होंने कहा की कैप्टन अमरेन्द्र सिंह के खालिस्तान विरोधी ब्यान से पंजाब व विदेशों में बैठे खालिस्तानियों की नींद हराम हुई है l इस अवसर पर राजेश केहर,विनती गिरी,भूपेन्द्र दीक्षित,सुरेश शर्मा,स्वतंत्र पासी,मदान गिरी,राममैहर शर्मा आदि मौजूद थे l