5 Dariya News

चंडीगढ़ गु्रप आफ कालेजिस झंजेड़ी को पंजाब का सबसे अधिक 'इनोवेटिव कालेज गु्रप घोषित किया

युनिवर्सिटी में बेहतरीन नतीजे, आधुनिक कैंपस , प्लेसमेंट रही मद्दगार

5 Dariya News

एस.ए.एस. नगर (मोहाली) 15-Apr-2017

सिर्फ तीन वर्ष पहले अस्तित्व में आए चंडीगढ़ गु्रप आफ कालेजिस के झंजेड़ी कालेज ने युनिविर्सिटी स्तर पर पुजिशनों, खेलों व स याचारक गतीविधियों में नए रिकार्ड स्थापित करने के बाद एक नया आयाम तब साथ जुड़ गया जब सीजीसी झंजेड़ी कालेज को पंजाब के बेहतरीन कालेज के अवार्ड स नवाजा गया। झंजेड़ी कालेज को यह आयाम  मशहूर बालीवुड अभिनेत्री शिल्पा शैटी  की तरफ से एक अवार्ड के रूप में भेंट किया गया। अंतरराष्ट्रीय स्तर की संस्था ब्रांड आइकॉन की तरफ से गोवा के होटल होलीडे इन में रखे राष्ट्रीय स्तर के समागम में सीजीसी झंजेड़ी   के डायरैक्टर जरनल डा. जी डी बांसल ने हासिल किया ।काबिलेजिक्र है कि यह अवार्ड अंतरराष्ट्रीय स्तर की संस्था ब्रांड आइकॉन द्वारा पंजाब भर में कराए गए सर्वे के बाद दिया गया। इसके साथ ही सीजीसी झंजेड़ी कालेज के  विद्यार्थियों का पीटीयू में  पहली  पुजिशनों पर कब्जा , सीजीसी झंजेड़ी की प्लेसमेंट , खिलाडिय़ों की युनिवर्सिटी स्तर पर उपलब्धियां भी इस अवार्ड के लिए मद्दगार सिद्ध हुआ। 

इस उपलब्धी के लिए सीजीसी के प्रेसिडेंट रशपाल सिंह धालीवाल युनिवर्सिटी ने सीजीसी झंजेड़ी समूह स्टाफ को बधाई देते हुए कहा कि झंजेड़ी कालेज स्थापित करने के अवसर पर उनका सपना इस कालेज को पढ़ाई, खेलों व प्लेसमेंट में पंजाब का सबसे अच्छा कालेज बनाना था जो कि समूह स्टाफ की मेहनत के बल पर पूरा होता नजर आ रहा है। उन्होंने बताया कि मैनेजमेंट द्वारा उस हर विद्यार्थी को नकद इनाम से नवाजा जाता है, जो पढ़ाई, खेलों व अन्य किसी क्षेत्र में अच्छी पुजिशने हासिल करते हैं। इस अवसर पर सीजीसी के डायरेक्टर जरनल डॉ. जीडी बंसल ने इस अवार्ड के मिलने पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि इस अवार्ड से उनकी टीम के आत्म विश्वास में और बढ़ौत्तरी हुई है और अब हमारा लक्ष्य सीजीसी झंजेड़ी कालेज को उत्तरी भारत का सबसे अच्छा कालेज बनाना है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों की अच्छी प्लेसमेंट के लिए उन्हें 3600 प्री प्लेसमेंट की तैयारी भी कराई जाती है। इस कारण हमारे विद्यार्थी किसी भी तरह के मुकाबले के लिए पूरी तरह तैयार हैं।