5 Dariya News

राष्ट्रपति ने 89 हस्तियों को पद्म पुरस्कार दिए

5 Dariya News

नई दिल्ली 13-Apr-2017

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने गुरुवार को यहां तमिल अभिनेता, संपादक व राजनीतिक व्यंग्यकार चो रामास्वामी, गायक कैलाश खेर, बहुभाषी गायक के.जे.येसुदास, युवा खिलाड़ी दीपा कर्माकार सहित कई प्रख्यात लोगों को पद्म पुरस्कार प्रदान किए। कुल 89 लोगों को पद्म पुरस्कार दिए गए, जिसकी घोषणा इस साल गणतंत्र दिवस के दिन की गई थी।राष्ट्रपति ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित नागरिक प्रतिष्ठापन समारोह के दौरान ये पुरस्कार दिए।पद्म पुरस्कार के तहत पद्म विभूषण, पद्म भूषण तथा पद्मश्री दिए जाते हैं।पद्म विभूषण पुरस्कार असाधारण तथा प्रतिष्ठित सेवा के लिए दिया जाता है, जबकि पद्म भूषण आला दर्जे की विशिष्ट सेवा के लिए तथा पद्म श्री कला, समाजिक कार्य, सार्वजनिक मामले, विज्ञान, अभियांत्रिकी, व्यापार एवं उद्योग, चिकित्सा, साहित्य एवं शिक्षा, खेल, सिविल सर्विस तथा अन्य क्षेत्रों में विशिष्ट सेवा के लिए दिया जाता है।