5 Dariya News

कैप्टन अमरिन्दर की तरफ से कनाडा के रक्षा मंत्री को ‘खालिस्तानी ’ कहना बेहद निंदनीय -आप

निजी बदलाखोरी है कैप्टन की तरफ से हरजीत सिंह सज्जन के साथ मुलाकात न करने का ऐलान -सुखपाल सिंह खहरा

5 Dariya News

चंडीगड़ 13-Apr-2017

कनाडा के रक्षा मंत्री हरजीत सिंह सज्जन को पंजाब के मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह की तरफ से ‘खालिस्तानी ’ कहे जाने की आम आदमी पार्टी ने सख्त शब्दों में निंदा की है। आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता और एम.एल.ए सुखपाल सिंह खहरा ने कहा है कि कैप्टन अमरिन्दर सिंह की तरफ से हरजीत सिंह सज्जन के साथ मुलाकात न करने के फैसले के पीछे कैप्टन अमरिन्दर सिंह की निजी बदलाखोरी है।रविवार को आप की तरफ से जारी प्रैस ब्यान में सुखपाल सिंह खहरा ने कहा कि कैप्टन अमरिन्दर सिंह की तरफ से कैनेडियन रक्षा मंत्री हरजीत सिंह सज्जन प्रति की गई टिप्पणी मन्दभागी है। कैप्टन अमरिन्दर सिंह ऐसा कह कर सिर्फ कैनेडियन रक्षा मंत्री की ही बेइज़्जती नहीं की बल्कि उन्होंने समूचे पंजाबियों और सिक्ख भाईचारे का अपमान किया है। जिन्होंने विदेशी धरती पर व्यापार, कारोबार के साथ-साथ सामाजिक और राजनैतिक स्तर पर गौरवशाली झंडे बुलंद किए हैं। 

उन्होंने कहा कि कैनेडा समेत विभिन्न मुल्कों में वोटों के द्वारा एम.एल.ए और एम.पी बनकर पंजाबियों ने पंजाब और भारत का सिर ऊंचा किया है, परंतु निजी बदलाखोरी और संकुचित राजनैतिक हितों के कारण कैप्टन अमरिन्दर सिंह की तरफ से जो शब्द कैनेडा के रक्षा मंत्री के बारे में बोले गए हैं, उनके पीछे कैप्टन अमरिन्दर सिंह की एनआरआईज प्रति बदले की भावना साफ नजर आ रही है, क्योंकि पंजाब के चुनाव से पहले कैप्टन अमरिन्दर सिंह के कैनेडा दौरे दौरान वहां के ऐनआरआईज ने कैप्टन अमरिन्दर सिंह को मुंह नहीं लगाया था।खहरा ने कहा कि कैप्टन अमरिन्दर सिंह को समझना चाहिए कि हरजीत सिंह सज्जन कैनेडा की जनता की तरफ से चुना हुआ सिर्फ एम.पी ही नहीं है बल्कि कैनेडा सरकार की नुमाइंदगी भी कर रहा है। जिससे समूचे पंजाबियों और सिक्खों को मान है। कैप्टन अमरिन्दर सिंह को भी खुले दिल के साथ हरजीत सिंह सज्जन का स्वागत करना चाहिए।खहरा ने मांग की है कि कैप्टन अमरिन्दर सिंह को अपने शब्द वापिस लेने चाहिएं। खहरा ने कहा कि आम आदमी पार्टी हरजीत सिंह सज्जन का गर्मजोशी के साथ स्वागत करेगी।