5 Dariya News

विपक्षी नेताओं ने ईवीएम मुद्दे पर राष्ट्रपति से मुलाकात की

5 Dariya News

नई दिल्ली 12-Apr-2017

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी सहित विपक्षी नेताओं ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के मुद्दे पर बुधवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की और देश में 'भय व असुरक्षा का माहौल' व्याप्त होने का आरोप लगाते हुए उसपर चिंता जताई। प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी तथा पार्टी के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद व मल्लिकार्जुन खड़गे तथा मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी भी मौजूद थे।प्रतिनिधिमंडल ने राज्यों में हुए हालिया चुनाव में ईवीएम से कथित छेड़छाड़ पर राष्ट्रपति को एक ज्ञापन सौंपा।राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा, "अपने ज्ञापन के माध्यम से हमने उन हालिया घटनाओं के प्रति उनका ध्यान आकर्षित किया, जिसने शासन तथा संस्थागत निष्पक्षता को कमजोर किया। देश भर में भय व असुरक्षा का माहौल व्याप्त हो रहा और विरोध के स्वर को दबाया जा रहा है।"उन्होंने कहा कि ईवीएम के खराब होने तथा उसके साथ छेड़छाड़ ने समस्त चुनावी प्रक्रिया की शुचित पर सवाल खड़े किए हैं, खासकर हाल में संपन्न हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में।वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ने कहा कि विभिन्न विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने सोमवार को निर्वाचन आयोग से भी मुलाकात की, जिसने मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक बुलाने का भरोसा दिया।