5 Dariya News

एयरटेल ने 7999 रुपये की सालाना ग्राहकी में इंटरनेट टीवी लांच किया

5 Dariya News

नई दिल्ली 12-Apr-2017

भारती एयरटेल की डायरेक्ट-टू-होम सेवा प्रदान करने वाली इकाई एयरटेल डिजिटल टीवी ने बुधवार को 'इंटरनेट टीवी' लांच किया, जो कि एंड्रायड टीवी द्वारा संचालित होती है। इस नई सेवा से ऑनलाइन कंटेट के साथ 500 से अधिक सैटेलाइट टीवी चैनल घरों में टीवी स्क्रीन पर उपलब्ध होंगे। कंपनी ने एक बयान में कहा कि एयरटेल का इंटरनेट टीवी किसी भी टीवी को स्मार्ट टीवी में बदल सकता है और उपभोक्ता एक ही डिवाइस से पारंपरिक टीवी और स्मार्ट टीवी दोनों का आनंद उठा सकते हैं। यह तीन महीने की डिजिटल टीवी ग्राहकी के साथ 4,999 रुपये में उपलब्ध है। साथ ही सीमित समय के लिए एक साल के लिए एयरटेल इंटरनेट टीवी की ग्राहकी 7,999 रुपये में उपलब्ध है। 

एयरटेल 'इंटरनेट टीवी' बुधवार से एक्सक्लूसिव रूप से अमेजन इंडिया पर उपलब्ध है। भारती एयरटेल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और निदेशक (डीटीएच) सुनील तलदार ने बताया, "ब्राडबैंड की बढ़ती पैठ से ऑनलाइन कंटेट की लोकप्रियता बढ़ी है, खासतौर से शहरी घरों में और एयरटेल इंटरनेट टीवी के साथ हम वेब की विश्वस्तरीय सामग्रियां लेकर आ रहे हैं, साथ ही और भी बहुत कुछ है।"एयरटेल इंटरनेट टीवी के साथ नेटफ्लिक्स, यूट्यूब, गूगल प्ले म्यूजिक, गूगल प्ले गेम्स, एयरटेल मूवी आदि कई सेवाएं प्रीलोडेड आएंगी।