5 Dariya News

हॉली वंडर स्कूल में वैसाखी पर लगी रौनकें

छात्रों ने पेश किए रंगारंग प्रोग्राम

5 Dariya News

एस.ए.एस. नगर (मोहाली) 12-Apr-2017

वैसाख माह का स्वागत करते हुए दि हॉली वंडर स्कूल में वैसाखी का पर्व बेहद धूमधाम से मनाया गया। स्कूल में आयोजित एक समागम में छात्रों ने बेहद खूबसूरत प्रोग्राम पेश किए। जबकि स्कूल को फूलों व रंग बिरंगे रिबनों से सजाया गया। इस अवसर पर छात्रों द्वारा पंजाबी स याचारक परिधानों में फसल काटी, जलियांवाला बाग व खालसा पंथ की स्थापना से संबंधित कई प्रोग्राम भी पेश किए।। समागम की शुरुआत देह शिवा बर मोहे शब्द से की गई। इसके बाद छात्रों में फैंसी डे्रस मुकाबले करवाए गए। छात्रों ने वैसाखी के पवित्र पर्व की समाजिक महत्ता व पिछोकड़ समझते हुए स्कूल के छात्रों ने खेतों में जाकर पुरातन तरीके से फसलों की कटाई करते हुए खेतों में गिद्दा व भांगड़ा डाला।

इस अवसर पर स्कूल के प्रिंसीपल प्रेमजीत ग्रोवर ने छात्रों को वैसाखी के पर्व व वैसाख माह से अवगत करवाया। उन्होंने छात्रों को इस दिवस संबंधी बताया कि वैसाखी का पर्व पंजाबियों का एक महत्वपूर्ण पर्व है जहां 13 अप्रैल को स मत वर्ष की शुरुआत होती है, वहीं किसान इस दिन अपनी फसलों की कटाई शुरू करते हैं। उन्होंने बताया कि पुराने समय में भी लोग इस दिन इकट्ठे होकर भांगड़ा डालते थे और इस दिन को धूमधाम से मनाते थे। इसके साथ ही प्रिंसीपल ग्रोवर ने बच्चों को अपने स याचार से जुड़े रहने के लिए प्रेरित किया।इस अवसर पर जलियांवाला बाग के शहीदों को याद करते हुए शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर वर्ष मेले नामक एक प्रोग्राम पेश किया गया, जिसमें जलियांवाला बाग के उन शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। इसके अलावा छात्रों ने खेत में जाकर झूमती हुई गेहुं की फसल को भी देखा। प्रिंसीपल ग्रोवर ने छात्रों व स्टाफ द्वारा किए गए इस प्रयास की प्रशंसा की और उनकी सफलता की कामना की।