5 Dariya News

कांग्रेस 'दिल्ली की बात, दिल के साथ' अभियान शुरू करेगी

5 Dariya News

नई दिल्ली 11-Apr-2017

दिल्ली के तीन नगर निगमों के लिए इसी महीने होने वाले चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस मतदाताओं के लुभाने के लिए 'दिल्ली की बात, दिल के साथ' अभियान शुरू करेगी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "दिल्ली निकाय चुनाव में कांग्रेस के राष्ट्रीय स्तर के 90 नेता चुनाव प्रचार करेंगे।"माकन ने कहा, "पार्टी के नेता 'दिल्ली की बात, दिल के साथ' नारे के अनुरूप चुनाव प्रचार के दौरान दिल्ली नगर निगम को अपने बूते धनराशि इकट्ठा कर वित्तीय रूप से आत्मनिर्भर बनाने की बात करेंगे। इसके लिए नगर निगम कचरा निष्पादन, प्राथमिक शिक्षा और प्राथमिक स्वास्थ्य जैसे अपने संसाधनों का इस्तेमाल करेगी।"

उन्होंने कहा कि जयराम रमेश, शशि थरूर और सलमान खुर्शीद सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता सुबह की सैर पर निकलेंगे और दिल्ली के विभिन्न पार्को में जाकर लोगों को नगर निगम में सुधार लाने की पार्टी की योजना के बारे में बताएंगे।माकन ने कहा कि पार्टी कार्यालय में एक नियंत्रण कक्ष तैयार किया गया है, जो वरिष्ठ नेताओं को चुनाव प्रचार में मदद करेगा।माकन ने कहा, "हम रेहड़ी पटरी लगाने वालों, शिक्षा, पर्यावरण, स्वास्थ्य और आम जनता से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर बात करेंगे।"उन्होंने कहा कि कांग्रेस बड़ी-बड़ी रैलियां करने और बड़े-बड़े वादों से सजा भाषण देने की बजाय दिल्ली वासियों की समस्याओं का समाधान खोजने की कोशिश करेगी।

माकन ने बताया कि थरूर नगर निगम द्वारा संचालित स्कूलों में शिक्षा पर बात करने के लिए बुधवार को सुबह 7.0 बजे दक्षिण दिल्ली के जहांपनाह सिटी फोरेस्ट इलाके का दौरा करेंगे, जबकि जयराम रमेश गुरुवार को भलस्वा अपशिष्ट भराव क्षेत्र का और रविवार को गाजीपुर अपशिष्ट भराव क्षेत्र का दौरा करेंगे।उन्होंने बताया कि सलमान खुर्शीद शनिवार की सुबह ताहिरपुर जाएंगे और पैदल चलते हुए लोगों से स्वास्थ्य सेवाओं पर बात करेंगे। वहीं गिरिजा व्यास जामा मस्जिद के पास मीना बाजार जाकर रेहड़ी पटरी लगाने वालों से बात करेंगी और अगले दिन सोमवार को सुबह 5.0 बजे पीली कोठी का दौरा करेंगी।