5 Dariya News

पपीते से भरे टैंपों से पुलिस से पकडी 8 किलो अफीम, टैंपों सहित दो आरोपी काबू

एसएसपी बोले लोग पुलिस को दें सूचना, एक्शन लेना पुलिस का होगा काम

5 Dariya News (विजय जिंदल)

भदौड़ 11-Apr-2017

पंजाब के सीएम कैप्टन अमरेंदर सिंह द्वारा नशों के खिलाफ छेडी मुहिम के बाद पंजाब पुलिस लगातार सफलता हासिल कर रही है। मंगलवार को बरनाला पुलिस ने 8 किलो अफीम बरामद कर सफलता हासिल की। एसएसपी बरनाला सुशील कुमार ने प्रेस वार्ता दौरान बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक टैंपों पर दो आरोपी 95 क्विंटल पपीता लादकर उसे लुधियाना की तरफ ले जा रहे हैं और उस टैंपों में पपीतों के बीच 8 किलो अफीम भी है जोकि दूसरे जिलों में सप्लाई की जानी है। 

भदौड की मेन सडक पर कोल्ड स्टोर के पास की थी पुलिस ने नाकाबंदी:-

एसएसपी सुशील कुमार ने बताया कि पुलिस ने एक टास्क फोर्स का गठन कर भदौड की मेन सडक पर कोल्ड स्टोर के पास नाकाबंदी की हुई थी कि पुलिस को सूचना मिली की बलराज सिंह पुत्र सुखचैन सिंह निवासी जिला लुधियाना और गुरप्रीत सिंह पुत्र दर्शन सिंह निवासी जिला लुधियाना जोकि काफी समय से नशों के धंधे में संप्लित हैं और वह भारी मात्रा में अफीम सप्लाई करने जा रहे हैं। आरोपियों के पास एक कैंटर(नंबर पीबी-05 डबल्टू 9293)जोकि आरोपियों ने पपीता का भरा हुआ था। एसएसपी ने बताया कि इस बाबत इंचार्ज आर्थिक अपराध शाखा बलजीत सिंह ने सूचना मिलते ही जब आगे की कार्रवाई की तो पुलिस को भदौड की अनाज मंडी के पास उक्ट टैंपों खडा मिला जोकि पपीता का भरा हुआ था और उसमें 95 क्विटल पपीता भरा हुआ था। जब पुलिस ने टैंपों की तलाशी ली तो उसमे से पुलिस को 8 किलो अफीम बरामद हुई। एसएसपी ने बताया कि पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने माना की वह अफीम को पंजाब के विभिन्न जिलों में सप्लाई करने ले जा रहे थे और काफी समय से वह यह धंधा बेखौफ होकर कर रहे हैं। आरोपी अफीम कहां से लाए थे और कौन-कौन लोग इसमें शामिल है इसकी गहनता से आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। एसएसपी ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। 

एसएसपी ने गिनाई नशों के खिलाफ बरनाला पुलिस द्वारा अब तक की कि गई प्राप्तियां:-

प्रेस वार्ता में एसएसपी सुशील कुमार ने बताया कि सरकार द्वारा नशों के खिलाफ छेडी मुहिम के बाद बरनाला पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी पुलिस 43 किलो भुक्की, 5 ग्राम हैरोइन, 17 ग्राम स्मैक, 15180 नशीले कैप्सूल, 9 नशीली गोलियां, 6 ग्राम नशीला पाउडर, 1 किलो 50 ग्राम सुल्फा बरामद किया जा चुका है। एसएसपी ने बताया कि नशों के खिलाफ पुलिस पुरी तरह से सख्त है और इसमें शामिल किसी भी व्यकित को बख्शा नहीं जाएगा। इसके लिए स्पैशल टीम का भी गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि लोग पुलिस को सूचना दें और एक्शन लेना हमारा काम है। सूचना देने वाले का नाम भी पुरी तरह से गुप्त रखा जाएगा। एसएसपी ने कहा कि नशा तस्करों के खिलाफ किसी भी तरह की सिफारिश भी नहीं सुनी जाएगी बल्कि सिफारिश करने वाले को भी नामजद किया जाएगा।