5 Dariya News

धूमधाम से मनाई गई हनुमान जंयती

5 Dariya News (विजयेन्दर शर्मा)

धर्मशाला 11-Apr-2017

ज्वालामुखी व आसपास के इलाके में  आज हनुमान जयंती की धूम रही। हनुमान जयंती के पावन अवसर पर ज्वालामुखी के  पास कथोग में बड़ी तादाद में श्रद्धालुओं ने हनुमान मंदिर में जाकर दर्शन कर पूजा अर्चना की। यहां मंदिर में आयोजित भंडारे में बड़ी तादाद में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।आयोजन समिति के सदस्य मोहित शर्मा ने बताया कि   यहां हर साल बड़ी धूमधाम से विशाल भंडारे  का आयोजन किया जाता है।  स्थानीय लोगों के सहयोग से लगातार तीसरे साल इसका आयोजन किया जा रहा है।  बीडीसी सदस्य  नितिन ठाकुर ने कहा कि बजरंग दल के सौजन्य से यहां हनुमान जयंती मनाई जा रही है। लोगों में खासा उत्साह हे। व बड़ी तादाद में यहां लोग आ रहे हैं।  इसी अष्टभुजी के हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ हनुमान चालीसा का पाठ किया गया बड़ी तादाद में स्थानीय लोगों ने पूजा-अर्चना कर इस जयंती को धूमधाम से मनाया।वहीं यहां विशाल सुदरकांड का भी आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी तादाद में लोगों ने सामूहिक सुंदरकांड का पाठ किया।  ब्रहमऋषि आश्रम में भी जयती मनाई गई।  इस अवसर पर तपस्वी संत ब्रह्रम ऋषि महाराज ने अपने संबोधन में  कहा कि जिस मनुष्य में त्याग भावना हो उसके लिए ईश्वर से मिलने की राह आसान हो जाती है। ऐसे मुनुष्य भगवान के अति प्रिय होते हैं। यही कारण है कि त्यागी मनुष्य के लिए मोक्ष की प्राप्ति के द्वार खुल जाते हैं।