5 Dariya News

आशमां इंटरनेशनल स्कूल में मनाया गया बैसाखी पर्व

ढोल की ताल पर विद्यार्थियों ने किया भांगड़ा

5 Dariya News

एस.ए.एस. नगर (मोहाली) 11-Apr-2017

आशमां इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर 70 में बैसाखी का सभ्याचारक व धार्मिक पर्व उत्साह से मनाया गया। इस अवसर पर पूरे स्कूल को खूबसूरत तरीके से फूलों, केसरी झंडे व चार्टों से सजाया गया। इस समारोह में विद्यार्थियों ने भाग लेते हुए कई तरह के रंगारंग प्रोग्राम पेश किए। बैसाखी के इस प्रोग्राम की शुरुआत देह शिवा वर मोहे शब्द गायन से की गई। जिसके बाद इस पवित्र दिन के एतिहासिक व सामाजिक महत्व बारे विद्यार्थियों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। छोटे-छोटे बच्चों ने पंजाबी स याचार के रंग में रंगा गिद्दा व भांगड़ा पेश किया। वर्ष 1999 में हुए जलियांवाले बाग के शहीदों की याद में दो मिंट का मौन भी रखा गया। इसके साथ ही विद्यार्थियों ने खेतों में जाकर सोने रंगी फसलों की कटाई बारे भी जानकारी हासिल की।

इस अवसर पर विद्यार्थियों को जानकारी देते हुए स्कूल के प्रिंसीपल अमरप्रीत कौर ने बताया कि किस तरह दसवें गुरु गोबिंद सिंह ने कमजोर वर्गों की रक्षा करने व तानाशाह साशकों के अत्याचारों को रोकने के लिए श्री आनंदपुर साहिब में खालसा पंथ की स्थापना की। स्कूल के डायरेक्टर जेएस केसर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्हें सच्चाई के रास्ते पर चलते हुए नैतिक कद्रों कीमतों की पालना करने संबंधी बेहद सरल शब्दों के माध्यम से पे्ररित किया। समारोह के अंत में ढोल की ताल पर विद्यार्थियों व अध्यापकों ने नाचकर बैसाखी के पर्व की खुशी को और बढ़ा दिया।