5 Dariya News

सरकार तुरंत पंजाब यूनिवर्सिटी की बढ़ाई फीसों को वापिस ले -हरजोत सिंह बैंस

प्रदर्शन कर रहे विद्यार्थियों पर पुलिस की ओर से की लाठीचार्ज निंदनीय -हरजोत बैंस

5 Dariya News

चंडीगढ़ 11-Apr-2017

आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को पंजाब यूनिवर्सिटी में नये दाखिलों की फीस में 1100 प्रतिशत तक का विस्तार करने के लिए केंद्रीय मानवीय संसाधन मंत्रालय और पंजाब यूनिवर्सिटी की निंदा की।मीडिया को जारी प्रैस ब्यान में आम आदमी पार्टी के नौजवान विंग के प्रधान हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि सरकार की अनदेखी देश में शिक्षा क्षेत्र के गिर रहे स्तर के लिए जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि प्राईवेट शिक्षा को बढ़ावा देने की मंशा के साथ सरकारी शिक्षा तंत्र को तहस नहस किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि फीसों में इतनी भारी वृद्धि के कारण गरीब बच्चों के उच्च शिक्षा प्राप्त करने के मंसूबों को धक्का लगा है।बैंस ने फीसों का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारी विद्यार्थियों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज और पानी की बौछारें मारने की भी निंदा की। उन्होंने कहा कि सरकार और पंजाब यूनिवर्सिटी प्रशासन विद्यार्थियों की आवाज को दबाने की कोशिश कर रहा है। बैंस ने कहा कि फीसों में इतने भारी वृद्धि के साथ सरकार नागरिकों को शिक्षा मुहैया करवाने के अपने वायदे से भी भाग रही है।आप नेता ने कैप्टन अमरिन्दर सिंह की नेतृत्व वाली पंजाब सरकार को भी सूबे के हिस्से के फंड भी यूनिवर्सिटी को जारी करने की अपील की जिससे सूबे भर से आ कर यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे नौजवानों के भविष्य के साथ खीलवाड़ न किया जा सके। बैंस ने कहा कि आम आदमी पार्टी इस मुद्दे पर विद्यार्थियों के साथ खड़ी है और यदि सरकार और यूनिवर्सिटी प्रशासन ने फीसों में वृद्धि के फैसले को वापिस न लिया तो पार्टी विद्यार्थियों के हकों के लिए धरने प्रदर्शन करने से भी गुरेज नहीं करेगी।