5 Dariya News

सीजीसी झंजेडी में वैसाखी के अवसर पर लगी रौनकें

मशहूर गायक सुरेंद्र शिंदा ने श्रोताओं को किया मंत्रमुग्ध

5 Dariya News

एस.ए.एस. नगर (मोहाली) 10-Apr-2017

चंडीगढ़ गु्रप आफ कालेजिस के झंजेडी कालेज में वैसाखी की पूर्व संध्या के अवसर पर स याचार वैसाखी मेले का आयोजन किया गया। पंजाब के कीमति स याचार की प्रत्यक्ष तस्वीर पेश करते हुए झंजेडी कालेज के परिसर को एक गांव की चौपाल की तरह सजाया गया। इस अवसर पर मैनेजमेंट द्वारा खास तौर पर आस पास के गांवों की पंचायतों व शैक्षिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों को भी बुलाया गया।  इस खूबसूरत माहौल को पंजाबी विरसे के गीत संगीत के बाबा बोहड़ सुरेंद्र शिंदा ने अपनी स याचारक गायकी से और खूबसूरत बना दिया। सुरेंद्र शिंदा के गीतों का आनंद जहां उपस्थित अतिथियों ने खटिआ पर बैठकर दूध, छाछ और शर्बत पीते हुआ लिया वहीं युवा लड़के लड़कियों ने भी गिद्दा भांगड़ा का प्रदर्शन किया। इसके अलावा दुनिया भर में मशहूर पंजाबी खाने के स्टाल भी लगाए गए जिसमें मक्की बाजरे, गेहूं की रोटी, सरसों का साग, लस्सी सहित विश्व में अपनी खास जगह बना चुके पंजाबियों के खाने का आनंद दर्शकों ने लिया।

कुल मिलाकर पूरी तरह पंजाबी सभ्याचार की झलक पेश करता यह मेला जहां हर पंजाबी के दिल में उसके अमीर विरसे के लिए एक गौरव महसूस करता हुआ साबित हुआ वहीं गैर पंजाबी छात्रों ने पहली बार संपूर्ण पंजाबी स याचार की असल तस्वीर दे ाी। इस अवसर पर सीजीसी के प्रेसिडेंट रशपाल सिंह धालीवाल ने सभी को वैसाखी के दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आज आधुनिकता की दौड़ में जहां हम अपने रीति रिवाजों को भूलते जा रहे हैं वहीं पंजाब के अमीर विरसे से भी अलग होते जा रहे हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए पूरी तरह स याचारक रंग में रंगे वैसाखी मेले का आयोजन किया गया। जिसमें जहां गांवों के मु य लोगों ने लंबे समय बाद मूल रूप से मनाई जाती वैसाखी को महसूस किया, उसके साथ्ज्ञ ही छात्रों ने भी अपने अमीर विरसे को और करीब से जाना।। सीजीसी के डायरेक्टर जरनल डा जीडी बंसल ने बताया कि सीजीसी झंजेडी की शुरुआत से ही निशाना अपने छात्रों को समय का साथी बनाते हुए हर क्षेत्र में अग्रणी बनाने के साथ साथ उन्हें जड़ों से जोडऩा भी रहा है। यह प्रयास भी उसी कड़ी का एक हिस्सा था, जो पूरी तरह सफल रहा।