5 Dariya News

एल सी ई टी में विद्यार्थियों के लिए स्वरोजगार के अवसरों संबंधी वर्कशाप का आयोजन

विद्यार्थियों को उच्च स्तरीय शिक्षा के साथ स्वरोजगार के लिए तैयार करना समय की आवश्यकता: चेयरमैन विजय गुप्ता

5 Dariya News

लुधियाना 10-Apr-2017

लुधियाना कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टैक्नोलाजी, कटानी कलां द्वारा अपने विद्यार्थियों को स्वरोजगार के तरीके व इसके मौजूदा अवसरों संबंधी जानकारी देने के लिए कैंपस में एक वर्कशाप का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्वरोजगार का मतलब, स्वरोजगार की कुशलता के अवसर, स्व मूल्यांकण व कैरियर के विकास की योजना संबंधी जानकारी, युवाओं को नया रोजगार शुरू करते समय आने वाली दिक्कतों जैसी आम जानकारी दी गई। इसके साथ ही विद्यार्थियों को नया व्यापार शुरू करने के तरीके, व्यापार नीति बनाने, कानूनी नुक्तों की जानकारी, फाईनांस व मार्केटिंग संबंधी भी अहम जानकारी शेयर की गई। इस वर्कशाप के मुख्य प्रवक्ता मशहूर अंत्र राष्ट्रीय कॉर्पोरेट ट्रेनर किरण कुरवांडे थे। जब कि आई बी टी के डायरैक्टर शंभू तिवाड़ी, प्रतीक कालिया, डा पवन कुमार प्रिंसिपल एलसीईटी और डायरैक्टर एलसीईटी डॉ. जे एस  सोहल समेत ओर कई प्रवक्तों ने सबंधित विषयों और जानकारी सांझी की।किरण कुरवांडे  ने विद्यार्थियों को विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए व्यापार में आने वाले मुकाबले, युवाओं द्वारा काम काज के दौरान की जाने वाली गलतियों की जानकारी व उन्हें सुधारने के तरीके भी समझाए गए।इस अवसर पर एलसीईटी के चेयरमैन विजय गुप्ता  ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज भारत की युवा पीढ़ी को नौकरी ढूंढऩे के बजाए स्वरोजगार के अवसर तलाशने चाहिए। इसके साथ ही शैक्षिक संस्थाओं की यह जि मेदारी बनती है कि समय की मांग को देखते हुए विद्यार्थियों को टैक्निकल शिक्षा के साथ साथ उन्हें स्वरोजगार शुरू करके उद्यमी बनने के तरीके बताए जाएं। यह वर्कशाप भी इसी बात को ध्यान में रखते हुए आयोजित की गई थी, जो कि पूरी तरह सफल रही।