5 Dariya News

शिक्षा में सहयोग भारत, ऑस्ट्रेलिया के लिए महत्वपूर्ण : नरेंद्र मोदी

5 Dariya News

नई दिल्ली 10-Apr-2017

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि शिक्षा तथा शोध में सहयोग भारत तथा ऑस्ट्रेलिया के बीच संबंधों का एक सबसे अहम पहलू है। उन्होंने कहा कि दोनों ही देश यह स्वीकार करते हैं कि हमारे समाज की समृद्धि के लिए शिक्षा तथा नवाचार का महत्वपूर्ण स्थान है।भारत दौरे पर आए ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तरीय वार्ता के बाद एक संवाददाता सम्मेलन में मोदी ने कहा कि दोनों देशों ने द्विपक्षीय संबंधों के संपूर्ण विस्तार की समीक्षा की।उन्होंने कहा, "दोनों देशों ने कई भविष्यगामी फैसले लिए हैं, जो हमारी साझेदारी को और मजबूत करेंगे। साथ ही हमने हमारे व्यापक आर्थिक सहयोग समझौते पर अगले दौर की वार्ता करने का भी फैसला किया है।"टर्नबुल चार दिवसीय यात्रा पर रविवार को भारत पहुंचे हैं।