5 Dariya News

मौजूदा वक्त में मूल्य आधारित शिक्षा की बेहद जरूरत : मनमोहन सिंह

5 Dariya News

नई दिल्ली 08-Apr-2017

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शनिवार को कहा कि मौजूदा वक्त में मूल्य आधारित शिक्षा की बेहद जरूरत है, साथ ही उन्होंने माना कि विज्ञान तथा गणित नियमित पाठ्यक्रम की रीढ़ हैं, जबकि मूल्य आधारित शिक्षा व्यक्ति को उसकी जड़ों से जोड़कर रखती है। बेनेडिक्ट परमानंद की पुस्तक 'मिशन टू रिबूट पंजाब थ्रू वैल्यू बेस्ड एजुकेशन' का लोकार्पण करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री ने भारतीय समाज को बदलने में सिख समाज के योगदान की चर्चा की, लेकिन खेद जताया कि बच्चे मूल्य आधारित शिक्षा की कमी से प्राय: भटक जाते हैं। उन्होंने कहा, "भारतीय समाज को बदलने में सिख गुरुओं ने महती भूमिका निभाई है, लेकिन देश के बंटवारे से पंजाब को जोरदार झटका लगा। और तब आतंकवाद का प्रसार हुआ, जिसका जिक्र करना भी सही नहीं है। मौजूदा दौर में मूल्य आधारित शिक्षा समय की जरूरत है।"

पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा, "आज की तारीख में विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी महत्वपूर्ण है, लेकिन इसी समय हमारे बच्चों को उनकी सांस्कृतिक विरासत के बारे में भी पता होना चाहिए। हां, गणित तथा विज्ञान जरूरी हैं, लेकिन कुल मिलाकर हमें मूल्य आधारित शिक्षा की जरूरत है।"पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने कुछ इसी तरह के विचार व्यक्त किए।उन्होंने कहा, "पंजाब में मौजूदा दौर को देखकर दुख होता है। आज, पंजाब के युवा दानवी तत्वों से प्रेरित और गुमराह हो रहे हैं। पुनर्वास तथा शिक्षा की दिशा में बाबा इकबाल सिंह का कृतसंकल्प तथा निरंतर कार्य आशीर्वाद है, जो असल में निश्चित तौर पर सकारात्मक बदलाव ला रहा है।"यह पुस्तक लोकोपकारी बाबा इकबाल सिंह के जीवन तथा कार्यो से प्रेरित है और लेखक ने उनके करिश्माई जीवन तथा एक नौकरशाह के सेवानिवृत्ति के बाद उनके आध्यात्मिक गुरु बनने की कहानी बयां करता है।