5 Dariya News

मुख्यमंत्री ने किया 1.27 करोड़ की मिसरवाला-क्यारदा-जगतपुर जलापूर्ति योजना का लोकार्पण

5 Dariya News (विजयेन्दरशर्मा)

नाहन 08-Apr-2017

मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने आज सिरमौर जिला की पांवटा तहसील के मिसरवाला में 1.27 करोड की लागत से निर्मित मिसरवाला-क्यारदा-जगतपुर जलापूर्ति योजना का लोकार्पण किया । इस योजना से इन तीन गांवों की आठ हजार आबादी लाभान्वित होगी।  मिसरवाला में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि    राज्य सरकार राज्य के अल्पसंख्यक समुदायों के लोगों के कल्याण एवं विकास के लिए प्रतिबद्ध है और इन लोगों को उनके बच्चों की उच्च शिक्षा हेतु उदार ऋण सुविधा प्रदान की जा रही है।  मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी समाज को जोडऩे में विश्वास करती है ना कि समुदायों को धर्म, क्षेंत्र, जाति के आधार  पर बांटने में । उन्होंने लोगों से समाज में इस प्रकार की विभाजनकारी ताकतों से सावधान रहने तथा इन ताकतों का एकजुटता के साथ मुकाबला करने को कहा।  हि.प्र. विपणन समिति के उपाध्यक्ष तपिन्द्र सैनी, जिला कांग्रेस समिति के अध्यक्ष अजय सोलंकी, हिमफैड के अध्यक्ष अजय बहादुर सिंह ने भी इस अवसर पर अपने विचार रखे और मुख्यमंत्री के समक्ष क्षेत्र की समस्याएं रखीं ।   इससे पूर्व स्थानीय पंचायत प्रधान शुक्रदीन ने मुख्यमंत्री तथा अन्यों का स्वागत किया । मुख्य संसदीय सचिव श्री विनय कुमार, विधायक श्री किरनेश जंग, रोजगार सृजन एवं संसाधन समिति के अध्यक्ष श्री हर्षवर्धन चौहान सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित थे।