5 Dariya News

पंजाब के युवाओं को नशों से दूर रखने के लिए अकादमिक, स्पोर्ट्स और सांस्कृतिक गतिविधियों से जोडना जरुरी है:- राणा के पी सिंह

पंजाब विधान सभा के स्पीकर श्री राणा के पी सिंह ने आर्यन्स के 10वें सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घघाटन किया

5 Dariya News

चण्डीगढ 08-Apr-2017

पंजाब विधान सभा स्पीकर ने आज आर्यन्स ग्रुप ऑफ कॉलेजिस, चण्डीगढ के 10वें रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घघाटन करते हुए कहा कि पंजाब के युवाओं को नशों से बचाने कि लिए अकादमिक, सांस्कृतिक और खेलों से जोडना जरुरी है। आर्यन्स ग्रुप ऑफ कॉलेजिस के चेयरमैन डॉ. अंशु कटारिया ने इस प्रोग्राम की अध्यक्ष्ता की।जिस तरह खाली दिमाग शैतान का घर होता है उसी तरह जो विद्यार्थी किसी भी क्षेत्र में रूचि नहीं लेते और गलत संगत में पड जाते है, जिससे वह नशों का शिकार हो जाते है। उन्होंने आर्यन्स ग्रुप की सराहना करते हुए कहा कि इस ग्रुप ने पिछले 10 सालों में हिंदुस्तान के अलग अलग राज्यों के विद्यार्थियों को दाखिले देकर ना सिर्फ एक मिनी इंडिया बनाया है बल्कि देश में शिक्षा कि लिए एक मिसाल भी कायम की है। उन्होंने कहा कि बच्चों को पढाई की और आकर्षित करने कि लिए एजुटेन्मेंट से बढिया और कोई साधन नहीं है।उन्होंने कहा कि यह पंजाब कि लिए गौरव की बात है कि इस ग्रुप के चारों प्रमोटर शिक्षाविद है जो अलग अलग कॉलेजिस में पढा चुके है, जिससे पता चलता है कि आर्यन्स ग्रुप की स्थापना किसी कमर्शियलम के लिए नहीं बल्कि शिक्षा के माध्यम से विद्यार्थियों के भविष्य को उज्जवल बनने के लिए हुई है।इस अवसर पर आर्यंस ग्रुप के डायरेक्टर जनरल, डा प्रवीण कटारिया; रजिस्ट्रार, आर्यंस गु्रप प्रो बी.एस सिद्धू,; श्री परमजीत सिद्धू, एआईजी, पंजाब पुलिस; श्री कमलजीत सिंह चावला, पब्लिक कोरडीनेशन सैल,पंजाब; श्री राजपाल सिंह जनरल सैक्रेटरी पीपीसीसी कांग्रेस ≠मेटी; श्री सुशांत कौशिक  भी उपस्थित थे।