5 Dariya News

कैरों द्वारा जापान को पंजाब में निवेश करने का आग्रह

जापानी प्रतिनिधिमण्डल के साथ की मुलाकात

5 दरिया न्यूज

चण्डीगढ़ 05-Dec-2013

पंजाब के खाद्य एवं सिविल आपूर्ति, उपभोक्ता मामले, फूड प्रोसैसिंग व सूचना एवं टैकनोलोजी मंत्री आदेश प्रताप सिंह कैरों ने कहा है कि पंजाब निवेश करने के लिए एक ऐसा सार्थक राज्य है जहां फूड प्रोसैसिंग और सूचना टैकनोलोजी और अन्य क्षेत्रों के लिए आवश्यक बुनियादी ढांचा, सरकारी सहायता, लागत का लाभ, बड़ी मार्किट उपलब्ध है। आज नई दिल्ली में श्री त ााकी तसूकादा, मंत्री (अर्थशास्त्र), जापान और श्री तोमोफूमी फूकामियां, फस्ट सैक्टरी की अध्यक्षता में भारत पहुंचे जापानी प्रतिनिधिमण्डल के साथ मुलाकात दौरान स. कैरों ने जापान को पंजाब में निवेश करने का आग्रह करते हुए कहा कि पंजाब आईटी इलैक्ट्रोनिक्स और हार्डवेयर क्षेत्र निवेश के लिए प्राथमिक राज्य के रूप में उभर रहा है जिसके पंजाब सरकार ने सही वातावरण भी तैयार किया है।

कैरों ने बताया कि सरकार ने पहले चरण में मोहाली में ग्रीन फील्ड इलैक्ट्रोनिक सिस्टम डिजाईन व मैन्युफैक्चरिंग (ईएसडीएम) क्लस्टर के लिए चालीस एकड़ जमीन और अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा मोहाली के समीप लगभग 1700 एकड़ जमीन भी तैयार है। उन्होंने बताया कि मोहाली में 1.4 लाख स्केयर फुट क्षेत्र में अतिआधुनिक सुविधाओं से लैस एसटीपीआई इनक्यूवेशन सेंटर बनाया जा रहा है। इसी प्रकार ही आईटी विभाग पंजाब द्वारा अमृतसर में भी एसटीपीआई इनक्यूवेशन सैंटर का निर्माण किया जा रहा है। इस अवसर पर जापान के मंत्री (अर्थशास्त्र)श्री तमाकी तसूकादा ने पंजाब में निवेश का निमंत्रण देने के लिए स. कैरों का धन्यवाद करते हुए कहा कि प्रतिनिधिमण्डल एनिमेशन गै ज़, इलैक्ट्रोनिक्स मैन्युफैक्चरिंग और फूड प्रोसैंसिग आदि के क्षेत्र में हमारी प्राथमिकता पर है। उन्होंने कहा कि पंजाब निवेश की अन्य संभावनओं पर भी शीघ्र ही विचार किया जायेगा। स. कैरों ने जापानी प्रतिनिधिमण्डल को पंजाब दौरे का निमंत्रण भी दिया।इस अवसर पर श्री ए आर तलवाड़ प्रमुख सचिव, आईटी, श्री राहुल शर्मा के अतिरिक्त विभाग के उच्चाधिकारी उपस्थित थे।