5 Dariya News

परशुराम ब्राहमण सभा ने किया वीरेश शांडिल्य को सम्मानित

श्रीकाली माता मंदिर पटियाला में परिवार सहित माथा टेकने पहुंचे थे वीरेश शांडिल्य

5 Dariya News

पटियाला 08-Apr-2017

ब्राह्मण महापंचायत एवं आवाज़-ए-हिंदुस्तान के राष्ट्रीय अध्यक्ष आतंकवाद विरोधी नेता वीरेश शांडिल्य आज अपने परिवार के साथ श्रीकाली माता मंदिर पटियाला पहुंचे और माथा टेका व सरबत का भला माँगा व लंगर भी ग्रहण किया l शांडिल्य का यहाँ पहुँचने पर श्री हिन्दू तख़्त एवं आल इंडिया हिन्दू सुरक्षा समिति के राजेश कहर,भूपेन्द्र दीक्षित,विनती गिरी व कई हिन्दू व ब्राह्मण संगठनों ने स्वागत किया l वीरेश शांडिल्य ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा की जो पटियाला के एडीसी द्वारा श्री काली माता मंदिर में पार्किंग बोर्ड को लेकर एडीसी द्वारा विवाद किया गया इसपर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह एडीसी के खिलाफ तुरंत सख्त कारवाई करें और एडीसी के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भडकाने को लेकर मामला दर्ज करें l शांडिल्य ने कहा हिन्दू धर्म व हिन्दू देवी-देवताओं का अपमान कतई बर्दाश्त नहीं होगा l 

वीरेश शांडिल्य ने हिन्दू धर्म को मजबूत होने की अपील की और कहा की धर्म की रक्षा के लिए अब सब हिन्दुओं को एक होना होगा l शांडिल्य ने कहा की सब संकल्प लें की आपसी भाईचारे को मजबूत रखें और छूआछूत को उखाड़ फैंके l शांडिल्य ने आह्वान किया की धर्म,समाज,गौ,नारी की रक्षा के लिए जब शास्त्र की जरूरत पड़ें तो शास्त्र जब शस्त्र की जरूरत हो तो शस्त्र उठाना चाहिए l विशेष तौर पर आज वीरेश शांडिल्य को पटियाला की परशुराम ब्राह्मण सभा के शिव कुमार शर्मा,कुलदीप कौशल,नरेन्द्र लंग,नंद लाल शर्मा व ब्राह्मण सभा के कई सदस्यों ने सम्मानित किया व चैत्र पक्ष नवसंवत 2074 का कैलेंडर भी भेंट किया l शांडिल्य ने कहा जल्द देश की तमाम ब्राह्मण सभाओं के नुमायिन्दों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिला जाएगा और देश के हर जिला में परशुराम चौंक बनाने की मांग की जाएगी l