5 Dariya News

आर्यन्स ने 10 वे क्लचरल एक्स्ट्रावेगेंजा ''रोशान का आयोजन किया

राणा के पी सिंह, स्पीकर, पंजाब विधान सभा इस अवसर पर मुख्य अतिथि थे

5 Dariya News

चण्डीगढ 08-Apr-2017

आर्यन्स ग्रुप ऑफ कालेजिस, चण्डीगढ ने आज टैगोर थिएटर, सेक्टर 18, चंडीगढ में अपने 10 वें रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम ''रोशान का आयोजन किया। श्री राणा के पी सिंह, स्पीकर, पंजाब विधान सभा इस मौके पर मुख्य अतिथि थे जबकि आर्यन्स ऑफ  कालेजिस के चेयरमैन डॉ अंशु कटारिया ने प्रोग्राम की अध्यक्ष्ता की।बीटैक, एमबीए, बीबीए, बीसीए, बीएड, बीए, बी कॉम, जी.एन.एम, ए.एन.एम, लॉ, एजूकेशन व पॉलीटेक्निक डिप्लोमा के छात्रों ने विभिन्न रंगारंग प्रोग्राम पेश किए और सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। यह सभी छात्र अलग-अलग राज्यों से संबंधित थे, जैसे कि पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर व नोर्थ-ईस्ट आदि।प्रोग्राम की शुरुआत श्री राणा के पी सिंह ने आर्यंस गु्रप के संरक्षक प्रो रोशन लाल कटारिया व श्रीमति रजनी कटारिया के साथ द्वीप प्रज्जवलित कर की। इसके बाद आर्यंस गु्रप के छात्रों ने रंगारंग प्रोग्राम पेश किए जिनमें भांगड़ा, गिद्दा, नाटी, कश्मीरी डांस, पश्चिमी डांस, र्डाक मोनस्टर, झूमर, पंजाबी डांस, फ्फयूजन, एक्ट, लोकनाच, सोलो सांग व सोलो डांस आदि शामिल थे।डा अंशु कटारिया ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि आर्यंस गु्रप के छात्र देश के हर कोने से यहां पढ़ाई करने के लिए आते हैं। इन छात्रों ने इस प्रोग्राम में अपने नाच से अपनी अपनी संस्कृति को पेश किया है। उन्होंने आगे कहा कि पढ़ाई के अलावा दूसरी गतीविधियां भी बेहद महत्वपूर्ण होती हैं। यह छात्रों के स्र्वांगीन विकास में सहायक होती हैं।

इस अवसर पर पंजाबी गायक मौंटी-वारिस, विरासत संधू, शैलीना शैली, नौडी खान यंगस्ट-रैपर, बालीवुड कामेडीयन अमृतपाल सिंह छोटू आदि ने अपनी लाइव प्रफौरमैंस से दर्शकों का मंनोरंजन किया। इसके  इलावा नयें कलाकारों को पंजाबी संगीत इंडस्टरी में योगदान डालने के लिये आर्यंस ग्रुप द्घारा सम्मानित किया गया। इसके बाद छात्रों ने दर्शकों को भारत के मनमोहक प्रांतों में पहुंचा दिया जिनमें जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा व नोर्थ-ईस्ट आदि राज्य शामिल हैं। अन्य आइटम में अन्तरा द्वारा सोलो सांग; बनराज द्वारा ब्रेक डांस; मुज्तबा और ग्रुप द्वारा लेटस डांस; शिवम् और ग्रुप द्वारा फनी डांस; अभिषेक और ग्रुप द्वारा हासियां खेडियां; अदनान और ग्रुप द्वारा सूफी रॉक ने दर्शकों को थिरकने पर मजबूर कर दिया।अन्य राज्यों के अलग-अलग कल्चर को दिखाते हुए भावना और ग्रुप द्वारा नाटी पेश की गयी जबकि शुभम और ग्रुप ने डोगरी डांस पेश किया, सुखदेव और ग्रुप ने भंागडा पेश किया जिसने सभी दर्शको का भरपूर मनोरंजन किया। अविनाश और ग्रुप ने हरियाणवी डांस; सुनील और ग्रुप ने सोहना पंजाब; मोहम्मद सलमान और ग्रुप द्वारा प्रस्तुत माइम ने दर्शको के भरपूर मनोरंज किया।इस अवसर पर आर्यंस ग्रुप के डायरेक्टर जनरल, डा प्रवीण कटारिया; रजिस्ट्रार, आर्यंस गु्रप प्रो बी.एस सिद्धू,; श्री परमजीत सिद्धू, एआईजी, पंजाब पुलिस; श्री कमलजीत सिंह चावला, पब्लिक कोरडीनेशन सैल,पंजाब; श्री राजपाल सिंह जनरल सैक्रेटरी पीपीसीसी कांग्रेस ≠मेटी; श्री सुशांत कौशिक  भी उपस्थित थे।