5 Dariya News

ज्ञान ज्योति में डिग्री वितरण समागम का आयोजन

२३९ छात्रों को मिला मेहनत का फल

5 Dariya News

एस.ए.एस. नगर (मोहाली) 08-Apr-2017

ज्ञान ज्योति इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट एंड टैक्नोलाजी, फेस-2 मोहाली में १५ वां वार्षिक डिग्री वितरण समागम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एमबीए, एमसीए, बीबीए व बीसीए के २३९ छात्रों को डिग्रियां वितरित की गईं। इस अवसर पर पंजाब टैक्निकल युनिवर्सिटी के युगांडा उच्च आयोग, नई दिल्ली के उच्चायुक्त एलिजाबेथ नॅप्लेक ने मुख्यातिथी के तौर पर समागम में शिरकत करके छात्रों को डिग्रियां वितरित कीं। समागम की शुरुआत इंस्टीट्यूट के छात्रों द्वारा सर्सवती वंदना गायन व मुख्यातिथी द्वारा द्वीप प्रज्जवलित कर की गई। इसके बाद डिग्री वितरण समागम की शुरुआत की गई जिसमें पास हुए एमबीए, एमसीए, बीबीए व बीसीए के २३९ छात्रों को डिग्रियां वितरित की गईं।उच्चायुक्त एलिजाबेथ ने छात्रों को डिग्रियां बांटते हुए कहा कि जहां छात्र एक ओर डिग्री के रूप में स त मेहनत का फल प्राप्त करते हैं वहीं एक चैलेंज भरा जीवन भी उनकी प्रतीक्षा कर रहा होता है। इसलिए युवा वर्ग द्वारा हासिल की गई शिक्षा को देश के उज्जवल भविष्य के लिए उपयोग करें, इससे उनकी तरक्की के साथ साथ राष्ट्र की तरक्की होना भी लाजमी है। उच्चायुक्त एलिजाबेथ ने ज्ञान ज्योति गु्रप की मैनेजमेंट को उच्च स्तरीय शिक्षा प्रदान करने के लिए बधाई देते हुए छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की।उच्चायुक्त एलिजाबेथ ने  युवाओं को समाज में बदलाव लाने की अपील करते हुए कहा कि शिक्षा का मनोरथ हर नागरिक को जातिवाद, धर्म व भाषाई भेदभाव से उपर उठाना है, इसे अपनाना समय की मांग है।ज्ञान ज्योति गु्रप के चेयरमैन जे एस बेदी ने इस अवसर पर डिग्री लेने वाले छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि किसी भी शिक्षा संस्था के लिए जरूरी है कि वे अपने छात्रों को आधुनिक व नैतिक शिक्षा दे और ज्ञान ज्योति गु्रप छात्र को विश्चव स्तरीय शिक्षा देने के लिए पूरी तरह वचनबद्ध है।