5 Dariya News

सैंसुई ने फ्लिपकार्ट पर 'होराइजन 1' स्मार्टफोन लांच किया

5 Dariya News

नई दिल्ली 07-Apr-2017

जापान की प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैंसुई ने शुक्रवार को 4जी/वीओएलटीई सक्षम फोन 'होराइजन 1' को एक्सक्लूसिव रूप से ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट पर लांच किया।इस फोन की कीमत 3,999 रुपये रखी गई है। इसमें ड्यूअल एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का पिछला कैमरा तथा 'सेल्फी फ्लैश' के साथ 3.2 मेगापिक्सल का अगला कैमरा है।सैंसुई के मुख्य कार्यकारी अधिखारी अभिषेक मालपानी ने एक बयान में कहा, "फ्लिपकार्ट के साथ हमारी भागीदारी के माध्यम से हमारा लक्ष्य एक्सक्लूसिव ऑनलाइन बाजार में किफायती 4जी फोन्स के साथ अपना असर छोड़ना है।"'होराइजन 1' की स्क्रीन 4.5 इंच की है। इसमें 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वैड कोर प्रोसेसर के साथ 1 जीबी रैम और 8 जीबी रोम है, जिसे मेमोरी कार्ड के जरिए 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह एंड्रायड मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।फ्लिपकार्ट के प्रमुख (मोबाइल) अजय यादव ने बताया, "हम आश्वस्त हैं कि सैंसुई को 'होराइजन 1' हमारे सबसे ज्यादा बिकने वाले फोन्स का नवीनतम संस्करण होगा।"