5 Dariya News

टीबी मुक्त भारत के लिए सेलिब्रिटी व सांसद एकजुट

5 Dariya News

धर्मशाला 07-Apr-2017

देश को टीबी (तपेदिक) से मुक्त कराने के लिए 2017-25 के लिए एक राष्ट्रीय रणनीतिक योजना की घोषणा के लिए कई क्षेत्रों के विशेषज्ञ धर्मशाला में दो दिनों के सम्मेलन के दौरान जुटे। सम्मेलन में स्वास्थ्य मंत्री जेपीनड्डा मुख्य अतिथि रहे। इसमें अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञों, सांसदों, सरकारी और निजी प्रतिनिधियों के साथ, कॉरपोरेट क्षेत्र की हस्तियों के साथ बॉलीवुड और मीडिया के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इसमें साल 2025 तक टीबी समाप्त करने के लिए उपायों पर चर्चा एवं विमर्श किया गया। सम्मेलन के दूसरे दिन अनुराग ठाकुर की अगुवाई में सांसद एकादश की टीम सेलीब्रिटी टीम मुबंई हीरोज से टी-20 मैच खेलेगी। मुंबई हीरोज की अगुवाई बॉबी देओल करेंगे।सम्मेलन का आयोजन तपेदिक-मुक्त भारत अभियान के लिए केंद्रीय तपेदिक विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के नेतृत्व में किया गया है। इसमें हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (एचपीसीए) एवं द इंटरनेशनल यूनियन एगेंस्ट ट्यूबरक्युलोसिस (टीबी) एंड लंग डिसीज (द युनियन) भी संयुक्त रूप से साझीदार है। इस सम्मेलन को चैलेंज टीबी (द फ्लैगशिप टीबी कंट्रोल प्रोग्राम ऑफ यूनाइटेड स्टेट्स एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (एएसएआईडी), द ग्लोबल फंड एवं डब्ल्यूएचओ (विश्व स्वास्थ्य संगठन) से समर्थन मिला है।

सम्मेलन में हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने कहा, "यह प्रयास टीबी से लड़ने में हमारी सहायता करेगा और यह भी बताएगा कि सरकार, नागरिक समाज (सिविल सोसायटी), कॉपोर्रेट एवं व्यक्तिगत तौर पर इस खतरनाक रोग को समाप्त करने में किस तरह से भूमिका निभा सकते हैं। मुझे विश्वास है कि तपेदिक-मुक्त भारत सम्मेलन सभी आवश्यक साझीदारों को एक साथ लाया है और टीबी को एक राष्ट्रीय मुद्दा की तरह उभारने में सहयोगी रहा है।धर्मशाला में हो रहे इस सम्मेलन के दौरान पंजाब के राज्यपाल, वी. पी. सिंह बडनोर ने कहा, "साल 2015 तक टीबी को समाप्त करना वर्तमान केंद्र सरकार और हमारे प्रधानमंत्री का विजन है। टीबी को समाप्त करने के लिए राष्ट्रीय, राज्य एवं सहयोगी प्रयास की आवश्यकता है। यह सम्मेलन भारत द्वारा 2015 तक तपेदिक को समाप्त करने के निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति के लिए आवश्यक तत्वों की जरूरतों पर चर्चा करने का अवसर प्रदान करता है।"