5 Dariya News

सबसे बड़ा भटूरा लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में

5 Dariya News

नई दिल्ली 06-Apr-2017

लियोनार्दो ऑलिव ऑयल में तला भारत का सबसे बड़ा भटूरा लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हो गया है। इस भटूरे का व्यास चार फुट दो इंच था। नई दिल्ली में गुरुवार को आयोजित एक समारोह में अग्रणी खाद्य ब्रांड लियोनार्दो ऑलिव ऑयल ने भारत का सबसे बड़ा भटूरा बनाकर लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया। समारोह में ब्रेकफास्ट, लंच एवं डिनर रेसिपी बुक 'लियोनाडरे ऑलिव ऑइल हेल्थ क्रॉनिकल्स' भी लांच की गई। लियोनार्दो ऑलिव ऑइल अच्छे कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाता है और वजन तथा कमर की गोलाई नियंत्रित रखने में मदद करता है। यह रक्त में शर्करा की मात्रा नियंत्रित करता है और साथ ही ट्रांस-फैट रहित भी है, जिसके चलते यह उत्तम मेटाबोलिक स्वास्थ्य का स्रोत है। 

इस अवसर पर कारगिल फूड्स इंडिया की चीफ मार्केटिंग ऑफिसर नीलिमा बुर्रा ने कहा, "अच्छी सेहत की चाहत में आज लोग उन सभी चीजों से परहेज करते हैं, जिन्हें वो सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। इसमें तला हुआ भारतीय भोजन भी है। ऑलिव ऑइल की बहुउपयोगी श्रृंखला ग्राहकों को इन परहेजों से मुक्त करेगी और बेहतर मेटाबोलिक स्वास्थ्य प्रदान करने के वायदे के साथ यह उन्हें बिना डर अपनी पसंद का खाना खाने में समर्थ बनाएगी।"क्वालिटी रेस्तरां के शेफ जहीर खान ने कहा, "मुझे पक्का विश्वास था कि भारतीय कुकिंग और फ्राईंग ऑलिव ऑयल से संभव है। लियोनार्दो ऑलिव के इस नए कमाल से यह साबित होता है कि ऑलिव ऑयल के द्वारा स्वास्थ्यकर और स्वादिष्ट भारतीय पकवान बनाए जा सकते हैं।"