5 Dariya News

मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह करेंगे युवा सम्मान रैली की अध्यक्षता: जी.एस.बाली

युवा सम्मान रैली के साथ आरंभ होगा बेरोजगारी भत्ते का पंजीकरण

5 Dariya News (विजयेन्दर शर्मा)

धर्मशाला 07-Apr-2017

खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, परिवहन तथा तकनीकी शिक्षा मंत्री जी.एस.बाली ने प्रदेश सरकार के बेरोजगारी भत्ता देना के निर्णय को ऐतिहासिक एवं साहसिक करार देते हुए कहा कि इसके लिए 12 अप्रैल को नगरोटा बगवां में युवा सम्मान दिवस के रूप में रैली का आयोजन किया जा रहा है तथा इस रैली के साथ ही प्रदेश में युवाओं का पंजीकरण भी आरंभ कर दिया जायेगा। उन्होंने प्रदेश सरकार के इस फैसले के लिए मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का आभार जताते हुए कहा कि इससे प्रदेश के लगभग 2 लाख युवा सीधे तौर पर लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी भत्ते के लिये इस वित्त वर्ष के लिए 150 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है तथा आवश्यकता पडऩे पर इसे ओर बढ़ाया जायेगा।    जी.एस.बाली आज कांगड़ा में पत्रकारवार्ता को संबोधित कर रहे थे। तकनीकी शिक्षा मंत्री ने बेरोजगारी भत्ते के मामले को उनके लिए राजनीति से परे एक सामाजिक मुद्दा बताते हुए कहा कि इसके दूरगामी परिणाम सकारात्मक होंगे। उन्होंने कहा कि पात्र बेरोजगार युवाओं को इसी वित्त वर्ष से बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। 

उन्होंने कहा कि 2 लाख रुपये की वार्षिक आय से कम आय वाले परिवारों के जमा दो पास युवा इस सुविधा का लाभ ले पायेंगे और वे अधिक उत्साह से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए प्रेरित होंगे। इससे रोजगार की तलाश में लगे युवाओं को सहूलियत होगी। उन्होंने कहा कि इसे नौकरी न मिलने के मुआवजे के बजाए सम्मानपूर्वक नौकरी प्राप्त करने के प्रयासों के लिए सहायता के रूप में देखा जाना चाहिए।  उन्होंने कहा कि नगरोटा बगवां की रैली में लगभग 30 हजार से अधिक बेरोजगार युवा शामिल होंगे। इस दौरान युवाओं को योजना का लाभ उठाने की प्रक्रिया बारे भी अवगत करवाया जाएगा। रैली में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखविंद्र सुक्खू, ंिसंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री विद्या स्टोक्स सहित अन्य कांग्रेस पार्टी के राज्य एवं केंद्रीय पदाधिकारी व राज्यसभा सांसद विपल्व ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहेंगीं। उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में अन्य जिलों में भी रैलियां आयोजित की जाएंगी।बाली ने कहा है कि सीएम वीरभद्र सिंह के साथ पार्टी खड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि अभी तो चार्जशीट दायर हुई है आरोप तय नहीं हुए हैं। बाली ने कहा कि वीरभद्र सिंह स्वयं पूरी स्थिति से वाकिफ हैं और वह वीर भी हैं साथ ही भद्र भी।