5 Dariya News

शिंजो आबे ने उत्तर कोरिया पर डोनाल्ड ट्रंप के कड़े रुख का स्वागत किया

5 Dariya News

टोक्यो 06-Apr-2017

जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने उत्तर कोरिया पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कड़े रुख का स्वागत किया और प्योंगयांग के साथ निपटने के लिए सभी विकल्प खुले रखने के वाशिंगटन के रुख की प्रशंसा की। सरकारी प्रसारक एनएचके की एक रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर कोरिया द्वारा जापान सागर की तरफ एक बैलिस्टिक मिसाइल के प्रक्षेपण के एक दिन बाद दोनों नेताओं ने गुरुवार सुबह टेलीफोन पर 35 मिनट तक बातचीत की।बातचीत के दौरान आबे तथा ट्रंप ने इस बात पर जोर दिया कि उत्तर कोरिया को मिसाइल तथा परमाणु हथियार कार्यक्रमों को खत्म करने के लिए मनाने में चीन की भूमिका अहम है।समाचार एजेंसी एफे न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों नेताओं की बातचीत ऐसे समय में सामने आई है, जब ट्रंप गुरुवार तथा शुक्रवार को अपने चीनी समकक्ष शी जिनपिंग के साथ द्विपक्षीय वार्ता की तैयारी कर रहे हैं। 

आबे ने कहा कि उन्होंने ट्रंप से कहा है कि जापान इस बात पर बारीकी से विचार कर रहा है कि चीन किस तरह उत्तर कोरिया से निपट सकता है।उन्होंने कहा, "हम इस बात से सहमत हैं कि कल उत्तर कोरिया द्वारा मिसाइल का प्रक्षेपण एक खतरनाक कार्रवाई है और इससे जापान की सुरक्षा को गंभीर खतरा है।"पांच वर्ष पहले किम जोंग-उन के सत्ता में आने के बाद से उत्तर कोरिया ने अपने हथियार कार्यक्रमों को तेज कर दिया है और साल 2016 में उसने कई मिसाइल तथा परमाणु परीक्षणों को अंजाम दिया और इस बात पर बल दिया कि उनकी सरकार द्वारा परमाणु क्षमता को अपनाने का फैसला उसके अस्तित्व में रहने के लिए जरूरी है।