5 Dariya News

फिल्म ‘रब्ब दा रेडियो’ की टीम ने मांगी लिरिसिस्ट विजय विवेक से माफी

5 Dariya News

चंडीगढ़ 05-Apr-2017

मनप्रीत जोहल, वेहली जनता फिल्म्स, डीरेक्टर हैरी भट्टी और तरनवीर सिंह जगपाल ने लिरिसिस्ट विजय विवेक से माफी मांगी जिनके लिरिक्स 31 मार्च को रिलीज़ हुई फिल्म ‘रब्ब दा रेडियो’ में प्रयोग किए गए हैं। फिल्म में इस मशहूर लिरिसिस्ट के शब्द गीत मोती सितारे फुल वे में प्रयोग किए गए हैं।मोती सितारे फुल वे लिरिसिस्ट विजय विवेक की एक मशहूर रचना है जो कि फिल्म में इस्तेमाल की गई है, हालांकि उनका नाम तकनीकी ग्लिच के कारण क्रेडिट में नहीं आ सका जिसके चलते उनके दोस्तों और फैन्स में नराज़गी दिखी। फिल्म के प्रोड्यूसर और डिरेक्टर ने माफी मांगते हुए सभी जगह विजय विवेक के नाम को शामिल करने की बात कही।

फिल्म के प्रोड्यूसर मनप्रीत जोहल ने कहा कि, हम सच्चे मन से विजय विवेक जी, उनके दोस्तों, फैन्स और उनके रीडर्स से माफी मांगते हैं । हम बतौर लिरिसिस्ट विजय विवेक जी का नाम यू-ट्यूब और हर संभव जगह पर डालेंगे और उनका नाम फिल्म के साथ जोड़ेंगे।फिल्म के डिरेक्टर हैरी भट्टी ने कहा कि, विजय विवेक जी पंजाबी साहित्य के खजाने हैं। हम इस बात का ध्यान रखेंगे कि भविष्य में ऐसी तकनीकी गलती ना हो।लिरिसिस्ट विजय विवेक, जिन्होनें शालीनता से टीम की माफी स्वीकार की उन्होनें कहा कि, मैं बेहद आभारी हूँ की मेरा कीमती काम इस बेहतरीन फिल्म ‘रब्ब दा रेडियो’ में इस्तेमाल किया गया। मैं उम्मीद करता हूँ कि फिल्म के प्रोडयूसर और डिरेक्टर एक कलाकार के योगदान को आगे से कभी न भूलें ।रब्ब दा रेडियो में तरसेम जस्सर, सिमी चहल और मैंडी तक्खर लीड किरदार में नज़र आ रहे हैं । 31 मार्च को रिलीज़ हुई फिल्म को पहले ही हफ्ते में बेहद अच्छा रिस्पान्स मिला है।