5 Dariya News

42वें आर्यन्स जॉब फेस्ट में 24 कम्पनियों द्वारा 114 से ज्यादा उम्मीदवारों को शोर्टलिस्ट किया गया

5 Dariya News

एस.ए.एस. नगर (मोहाली) 05-Apr-2017

प्लेसमेंट ड्राइव की दिशा में अपने प्रयासों को जारी रखते हुए आज आर्यन्स ग्रुप ऑफ कॉलेजिस, चण्डीगढ ने 42वें आर्यन्स जॉब फेस्ट का आयोजन किया। अलग-अलग सेक्टरों जिनमें आईटी, आईटीईएस, बीपीओ, हैल्थ केयर, बैंकिंग, इंश्योरेंस आदि शामिल है, कि 24 कम्पनियों ने इस फेस्ट में भाग लिया और 114 से ज्यादा उम्मीदवारों को चुना।उत्तर भारत के अलग-अलग हिस्सों से 1200 उम्मीदवारों ने इस जॉब फेस्ट में हिस्सा लिया। कम्पनी के प्रतिनिधियों ने जॉब प्रक्रिया से पहले जॉब प्रोफाइल, स्कील्स, माॢकट में कम्पीटिशन, जॉब सिनेरियों आदि पर विद्याॢथयों से बातचीत की।आर्यन्स ग्रुप के चेयरमैन, डॉ अंशु कटारिया ने कहा कि विद्याॢथयों को थियोरटीकल नॉलेज के इलावा प्रसनैलिटी डव्लपमेंट, व्यवहारिक तकनीकी जानकारी, थोडे समय के स्कील आधारित कोॢसस आदि पर भी फोक्स करना चाहिए ताकि वह तेजी से बढती और बदलती हुई मॉडर्न इण्डस्ट्री और टैकनोलॉजी की जरूरतों को पूरा कर सकें।आर्यन्स ग्रुप के रजिस्टरार, प्रोफैसर बी एस सिद्धू ने इस अवसर पर टिप्पणी करते हुए कहा कि रक्षा ग्रुप और आई सर्वर एडमिन प्राईवेट लिमिटेड मुख्य कम्पनियां थी जिन्होने 5 लाख प्रतिवर्ष के सैलरी पैकेज ऑफर किए। इसके इलावा अन्य कम्पनियों में भी भारी भीड देखने को मिली जैसे कि बल्यूचिप कम्पयूटर सिस्टम, टैकहिन्दुस्तान सल्यूशन, केनवस ओवसिस, रागासोफट सल्यूशन, एसलाईन इंजीनियर्स, प्लैटिनम इंफोसिस, समरिता नॢसंग होम, एमटैक इंफोरमैटिक्स, वैब टयूनिक्स आदि ने एमबीए, नॢसंग, वैब डिजाईनर, बी. टैक (ईसीई) आदि उम्मीदवारों को हायर किया।अलग-अलग युनिवॢसटीस और कॉलेजिस के विद्याॢथयों ने इस जॉब फेस्ट में भाग लिया जिनमें डीएवी, यमुनानगर; रिमट, मण्डी गौबिन्दगढ; एसयूएस, टंगौरी; स्वाईट, बनूड; भारत ग्रुप, मानसा; बाबा बन्दा सिंह बहादुर कॉलेज, फतेहगढ साहिब; बेअंत कॉलेज; गुरू गौबिन्द सिंह कॉलेज; सुर्या वल्र्ड; एआईएमटी, अम्बाला; यूएमआईटी; पंजाब युनिवॢसटी; पंजाबी युनिवॢसटी, पटियाला आदि शामिल है।