5 Dariya News

सीजीसी झंजेड़ी में रक्तदान शिविर का आयोजन, छात्रों व स्टाफ ने उत्साह से किया रक्तदान, १८९ युनिट रक्त एकत्र

एक बोतल रक्त एक कीमती जीवन बचा सकता है, रक्तदान महादान: प्रेसिडेंट धालीवाल

5 Dariya News

एस.ए.एस. नगर (मोहाली) 05-Apr-2017

चंडीगढ़ गु्रप आफ कालेजिस के झंजेडी कैंपस में मानवता की सेवा के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें झंजेडी कालेज के एनसीसी युनिट, समूह स्टाफ व छात्रों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया। इस रक्तदान शिविर में १८९ युनिट रक्त एकत्र किया गया। पीजीआई चंडीगढ़ की रक्तदान सोसाईटी के साथ मिलकर आयोजित इस शिविर का उद्घाटन  डॉ. संदीप  जस्सल , एम डी  और फाउंडर लीव लाइफ  मोर संस्था  द्वारा किया गया। इस दौरान जहां रक्तदानियों ने इस शिविर में बढ़ चढ़कर भाग लिया वहीं सीजीसी गु्रप मैनेजमेंट व पीजीआई स्टाफ द्वारा किए गए प्रबंध प्रशंसनीय थे।इस अवसर पर सीजीसी के प्रेसिडेंट रशपाल सिंह धालीवाल ने रक्तदान करने वाले छात्रों व स्टाफ की प्रशंसा करते हुए कहा कि रक्तदान महादान है, जो कीमती जान बचाता है। इसके साथ ही उन्होंने छात्रों को अन्य लोगों को भी रक्तदान के लिए प्रेरित करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि मानवता की सेवा के लिए रक्तदान से बड़ा ओर कोई दान नहीं है। डायरेक्टर जरनल जीडी बंसल ने बताया कि इस रक्तदान शिविर का एक अन्य उद्देश्य छात्रों को रक्तदान के फायदों से अवगत करवाना थी है ता कि वे आगे भी रक्तदान करें और अपने दोस्तों व रिश्तेदारों को रक्तदान के लिए प्रेरित करें। इस दौरान सीजीसी मैनेजमेंट द्वारा रक्तदानियों के लिए दूध, फल व अन्य पौष्टिक आहार का प्रबंध भी किया गया था।