5 Dariya News

आशमां इंटरनेशनल स्कूल में सत्र के पहले दिन कंजक पूजन किया गया

लड़कियों की शिक्षा पर बल देने की अपील , पढ़ाई में होशियार लड़कियों को आशमां स्कूल द्वारा स्कालशिप की घोषणा

5 Dariya News

एस.ए.एस. नगर (मोहाली) 05-Apr-2017

आशमां इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर 70 में सत्र की शुरुआत के अवसर पर स्कूल परिसर में नवरात्र को समर्पित कंजक पूजन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कंजक पूजते हुए सरबत के भले की कामना की गई।इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर जेएस केसर ने जानकारी शेयर करते हुए बताया कि भारत में माता दुर्गा के रूप में बच्चिों की पूजा की जाती है। परंतु इसके साथ ही एक बुरी बात यह भी है कि लड़के की चाहत में लड़कियों को कोख में ही मार दिया जाता है। सत्र की शुरुआत और नवरात्रों के अवसर पर आयोजिज इस समागम का मु य उद्देश्य भी लड़कियों की महत्ता और उनके हकों के प्रति जागरुकता पैदा करते हुए उन्हें शिक्षा देने की अपील करना था। डायरेक्टर केसर ने आगे कहा कि नवरात्रों के अवसर पर आशमां स्कूल द्वारा लड़कियों की शिक्षा को प्रफुलित करने के लिए स्कालरशिप की घोषणा की जा रही है। इस स्कालरशिप के तहत जहां लड़कियों की फीस कम की जाएगी वहीं बेहतरीन कारगुजारी करने वाली लड़कियों को स्कूल मैनेजमेंट द्वारा वजीफा भी दिया जाएगा।