5 Dariya News

तीस्ता नदी में पानी नहीं है : ममता बनर्जी

5 Dariya News

बांकुरा (पश्चिम बंगाल) 05-Apr-2017

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस महीने भारत दौरे के दौरान तीस्ता नदी को लेकर एक संभावित समझौते की अटकलों के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि नदी में पानी नहीं है। ममता बनर्जी ने कहा कि पड़ोसी मुल्क के साथ प्रस्तावित जल बंटवारे पर फैसला करते वक्त राज्य का हित उनकी प्राथमिकता होगी।उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार ने इस मुद्दे पर उनसे परामर्श नहीं लिया है।जल संकट को लेकर लोगों की चिंता पर ममता ने यहां एक रैली में कहा, "मैं क्या करूं जब पानी ही नहीं है? तीस्ता नदी में पानी नहीं है। मुकुटमनिपुर सूख चुकी है..महानंदा सूख चुकी है। 

अभी अप्रैल का ही महीना है। मई, जून अभी बाकी है। बारिश शुरू होने तक जुलाई का महीना आ जाएगा। तो इन तीन महीनों में..भारी जल संकट है।"उन्होंने जल संकट से बेहाल जिले के लिए कई परियोजनाओं की घोषणा की।मुख्यमंत्री ने कहा, "3,000 करोड़ रुपये की लागत से निचले दामोदर क्षेत्र में एक तटबंध का निर्माण किया जाएगा। सिंचाई के लिए चेक डैम के निर्माण के लिए हमने 500 करोड़ रुपये की एक परियोजना शुरू की है। हम बांकुरा के आठ और प्रखंडों में अगस्त तक एक नई जलापूर्ति परियोजना शुरू करेंगे।"हसीना सात अप्रैल को भारत के तीन दिवसीय दौरे पर आ रही हैं। सात वर्षो में भारत का उनका यह पहला दौरा होगा।