5 Dariya News

अफगानिस्तान में 16 आतंकवादी मारे गए

5 Dariya News

काबुल 04-Apr-2017

अफगानिस्तान में संघर्ष के दौरान तालिबान और इस्लामिक स्टेट (आईएस) के 16 आतंकवादी मारे गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने पुलिस के मंगलवार के बयान के हवाले से बताया कि नांगरहार प्रांत के अचिन जिले में हुए संघर्ष के दौरान इस्लामिक स्टेट के 9 आतंकवादी मारे गए और दो को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने कहा कि अभियान के दौरान आईएस के छिपाए गए हथियारों को भी नष्ट किया गया।अफगानिस्तान की सेना ने एक बयान में बताया गया कि बल्ख प्रांत के चिमतल जिले में सोमवार को सुरक्षा बलों और तालिबान आतंकवादियों के बीच हुए संघर्ष में छह आतंकवादी मारे गए और 18 घायल हुए।इस बयान में यह भी कहा गया कि कुंदुज प्रांत में सुरक्षा चौकियों पर हुए हमले में सुरक्षा बलों ने शत्रुओं को पीछे खदेड़ दिया। इसमें एक आतंकवादी मारा गया और दूसरा घायल हो गया।यह संघर्ष तालिबान से जुड़े 200 आतंकियों के चिमतल में सरकार के समक्ष आत्मसमर्पण करने के दो दिन बाद हुए हैं।तालिबान और आईएस नांगरहार प्रांत के नाजियन जिले, बातिकोट और अचिन में सक्रिय हैं।