5 Dariya News

अन्य दलों के नेता भाजपा से जुड़ना चाहते हैं : जुआल ओरम

5 Dariya News

भुवनेश्वर 04-Apr-2017

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से ठीक पहले केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री जुआल ओरम ने मंगलवार को कहा कि अन्य दलों के नेता, विधायक और सांसद भाजपा से जुड़ने के इच्छुक हैं। भाजपा की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की वार्षिक बैठक यहां 15 अप्रैल से शुरू होगी।ओरम ने यहां पत्रकारों से कहा, "बीजू जनता दल (बीजद) में अंदरूनी कलह चरम पर है। हम अन्य राजनीतिक दलों को तोड़ना या उन्हें अस्थिर नहीं करना चाहते। हाल ही में पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में हमें चार राज्यों में मिली जीत और जिला परिषदीय चुनावों में हमारे शानदार प्रदर्शन को देखकर अन्य दलों के नेता भाजपा से जुड़ना चाहते हैं।"

हालांकि भाजपा नेता के इस बयान को कांग्रेस और बीजद ने पूरी तरह खारिज किया है। दोनों दलों ने कहा है कि उनकी पार्टी का कोई भी नेता भाजपा में शामिल नहीं होगा।बीजद के प्रवक्ता प्रताप देब ने कहा, "केंद्रीय मंत्री का बयान मनगढ़ंत और मीडिया के लिए दिया गया है। वह मीडिया के जरिए अन्य दलों के नेताओं से अपील करना चाहते हैं कि वे भाजपा में शामिल हों। लेकिन हमारी पार्टी से कोई भी नेता भाजपा में शामिल नहीं होगा।"कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सरत राउत ने कहा कि कांग्रेस में भी अंदरूनी कलह है, इसके बावजूद कांग्रेस का कोई नेता भाजपा से नहीं जुड़ेगा।