5 Dariya News

एमआरएसपीटीयू इंटर कॉलेज एथलेटिक्स में कॉन्टीनेन्टल एथलीट्स ने जीते 4 गोल्ड, 3 सिल्वर

'गौतम बने बेस्ट मेल एथलीट

5 Dariya News

फतेहगढ़ साहिब (जलवेड़ा) 04-Apr-2017

फतेहगढ़ साहिब स्थित कॉन्टीनेन्टल इंस्टीट्यूट ऑफ  इंजीनियरिंग एंड टेक्नॉलजी (सी.आई.ई.टी.) के छात्रों ने महाराजा रंजीत सिंह पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी (एमआरएसपीटीयू)बठिंडा की दूसरी इंटर कॉलेज एथलेटिक्स मीट में कई मेडल अपने नाम करके कॉन्टीनेन्टल ग्रुप की झोली भर दी। छात्रों ने कुल नौ पदक अपने नाम किए जिनमें 4 गोल्ड, तीन सिल्वर और दो ब्रॉन्ज़ मेडल शामिल हैं। इस स्पोट्र्स मीट में सी.आई.ई.टी. के गौतम सिंह ने ट्रिपल जंप और लॉन्ग जंप में दो गोल्ड मेडल अपने नाम किए। उन्हें बेस्ट एथलीट ऑफ द मीट का खिताब भी मिला। एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर डा. आर.के. शर्मा ने विजेता छात्रों को अच्छा प्रदर्शन करने के लिए बधाई दी।वहीं एमबीए. के छात्र मनप्रीत सिंह ने 'डिस्कस थ्रो  में गोल्ड जीता और 'शॉट पुट थ्रोÓ वर्ग में सिल्वर अपने नाम किया। मनप्रीत सिंह ने पिछले साल आयोजित एथलेटिक्स मीट में दो गोल्ड अपने नाम किए थे। बी.टेक की छात्रा रमनजीत कौर ने भी 'डिस्कस थ्रोÓ में गोल्ड मेडल जीता और मीट रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। बी.टेक के बी अमनप्रीत सिंह ने 5000 मीटर और 10000 मीटर रेस में दो सिल्वर मेडल जीते। बी.टेक की छात्रा हरमनप्रीत कौर ने 3000 मीटर रेस समेत दो ब्रॉन्ज अपने नाम किए।इस मौके पर डा.आर.के. शर्मा ने कहा कि खेल के ज़रिए छात्रों में ऊर्जा का सकारात्मक संचार होता है जिससे कौशल विकास में भी मदद मिलती है। खेल में मिली जीत से चौतरफा विकास होता है। ऐसे में कॉन्टीनेन्टल ग्रुप भरपूर कोशिश करता है कि खेल की सुविधाएं छात्रों को जरूर मिले।सी.आई.ई.टी. के प्रिंसीपल प्रोफेसर अनिल कुमार और एडमिन मैनेजर रविंदर राणा ने छात्रों को रोमांचकारी प्रदर्शन करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही उन्होंने स्पोट्र्स इंचार्ज प्रोफेसर परमिंदर सिंह को सफलता के लिए बधाई दी।