5 Dariya News

अमोनकर का निधन भारतीय शास्त्रीय संगीत के लिए अपूरणीय क्षति : ममता बनर्जी

5 Dariya News

कोलकाता 04-Apr-2017

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विख्यात भारतीय शास्त्रीय गायिका किशोरी अमोनकर के निधन पर मंगलवार को शोक जताया। ममता ने ट्वीट कर कहा, "प्रसिद्ध गायिका किशोरी अमोनकर के निधन से दुखी हूं। भारतीय शास्त्रीय संगीत के लिए यह बहुत बड़ा नुकसान है।" प्रतिष्ठित डोवर लेन संगीत सम्मेलन के आयोजक बप्पा सेन ने बताया कि अमोनकर ने इस कार्यक्रम में करीब पांच बार प्रस्तुति दी थी।सेन ने आईएएनएस को बताया, "वह काफी मूडी थी, लेकिन उनके साथ हमारा कोई बुरा अनुभव नहीं रहा। पिछली बार 1998-99 के आसपास उन्होंने हमारे साथ काम किया। हमने दोबारा उनका कार्यक्रम करवाने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे।" अमनोकर (84) ने सोमवार देर रात पश्चिमी दादर (मुंबई) स्थित अपने घर में अंतिम सांस ली। वह पिछले कुछ समय से बीमार थीं।अपने सात दशक के करियर में वह 'गान-सरस्वती' के रूप में सम्मानित की गईं। जयपुर घराने से संबंध रखने वाली गायिका पद्म विभूषण और साहित्य अकादमी सहित अन्य पुरस्कारों से भी नवाजी गईं।