5 Dariya News

तेलंगाना, आंध्र में ट्रांस्पोर्टर की हड़ताल ने जोर पकड़ा

5 Dariya News

हैदराबाद/ विजयवाड़ा 03-Apr-2017

तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के ट्रक चालकों-मालिकों ने सोमवार को पांचवें दिन अपनी हड़ताल तेज कर दी और अपनी मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया। हड़ताली ट्रक मालिकों ने रैलियां निकालीं, धरना दिया और अपनी मांगों की तरफ सरकार का ध्यान खींचने के लिए राजमार्गो पर खाना भी पकाया।दोनों राज्यों में 5 लाख से ज्यादा ट्रक हड़ताल पर हैं। इससे सामानों की आपूर्ति प्रभावित हो रही है।हड़ताल से जरूरी सामानों की आपूर्ति पर प्रभाव पड़ रहा है। इसे लेकर परिवहन विभाग वैकल्पिक व्यवस्था करने में जुटा है। इसमें सरकारी परिवहन निगम की बसों का इस्तेमाल भी किया जाना शामिल है।दक्षिण भारत मोटर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (सिमटा) के आह्वान पर अपनी मांगों को लेकर दक्षिण भारत के ट्रांसपोर्टर हड़ताल पर हैं। इन मांगों में थर्ड पार्टी बीमा के किस्त में बढ़ोतरी, जुर्माना और टोल शुल्क में वृद्धि की वापसी शामिल हैं।

बीमा नियामक विकास प्राधिकरण (आईआरडीए) ने हैदराबाद में सिमटा के नेताओं को बीमा से संबंधित मुद्दे को हल करने के लिए बुलाया है।सिमटा के नेता एवं तेलंगाना लॉरी मालिक संघ के सचिव दुर्गा प्रसाद ने कहा कि उनका अगला कदम आईआरडीए के साथ बातचीत के नतीजों पर निर्भर करेगा।उन्होंने कहा कि वे राज्य सरकार के तरफ से वार्ता के बुलावे का भी इंतजार कर रहे हैं, जिससे कुछ मांगों को राज्य स्तर पर हल किया जा सके।हैदराबाद के बाहरी इलाकों में सैकड़ों ट्रक ऑटो नगर में खड़े रहे। ट्रक मालिकों ने सोमवार को एक रैली निकाली जिससे राजमार्ग पर यातायात जाम हो गया।तेलंगाना के सिद्धिपेट और नेल्लोर, पश्चिम गोदावरी, कृष्णा तथा आंध्र प्रदेश के कई जिलों में भी प्रदर्शन किए गए। पश्चिमी गोदावरी में ट्रक मालिकों ने राजमार्ग पर खाना पका कर विरोध जताया।