5 Dariya News

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने विक्रमशिला विश्वविद्यालय के खंडहरों का दौरा किया

5 Dariya News

भागलपुर 03-Apr-2017

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सोमवार को भागलपुर स्थित प्राचीन विक्रमशिला विश्वविद्यालय का दौरा किया। उन्होंने वहां के प्राचीन खंडहरों का भी जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने विक्रमशिला के पुराने गौरव को फिर से लौटाने की बात कही।बिहार के दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन सोमवार को राष्ट्रपति ने प्राचीन विक्रमशिला विश्वविद्यालय के खंडहरों का दौरा किया और इस विषय में कई जानकारियां प्राप्त की। इसके बाद राष्ट्रपति ने विश्वविद्यालय संग्रहालय का भी रुख किया।विक्रमशिला विश्वविद्यालय को प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय के समकक्ष माना जाता है। इसकी स्थापना पाल वंश के राजा धर्मपाल ने करवाई थी।कहा जाता है कि विक्रमशिला का पुस्तकालय बहुत समृद्घ था। नालंदा विश्वविद्यालय की तरह इस विश्वविद्यालय को भी बख्तियार खिलजी ने नष्ट कर दिया था।राष्ट्रपति भागलपुर के बाद बांका जिले के बौंसी के गुरुधाम जाएंगे। गौरतलब है कि राष्ट्रपति रविवार शाम वायुसेना के हेलीकॉप्टर से भागलपुर पहुंचे थे। वह एक अप्रैल से पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार की तीन दिवसीय यात्रा पर हैं।