5 Dariya News

भोजपुरी, बिहारी चरित्रों को निभाने की आशा : विशाल वशिष्ठ

5 Dariya News

नई दिल्ली 03-Apr-2017

टेलीविजन कार्यक्रमों में उत्तर भारत के कई तरह के किरदार निभाने के बाद अभिनेता विशाल वशिष्ठ का कहना है कि भविष्य में उनकी भोजपुरी और बिहार के किरदारों को निभाने की इच्छा है। विशाल ने 'एक वीर की अरदास..वीरा' और 'गंगा' जैसी सीरियल में पंजाब और उत्तर प्रदेश के किरदारों को निभाया है। इस समय वह अपने आने वाली 'जाट की जुगनी' टीवी सीरियल में व्यस्त हैं, जिसमें वह हरियाणा के बिट्टू नामक शख्स का किरदार निभा रहे हैं।पश्चिम बंगाल से ताल्लुक रखने वाले विशाल ने आईएएनएस को बताया कि अलग-अलग किरदारों को निभाना हमेशा आनंददायक रहता है, क्योंकि इससे आप इन अलग अलग किरदारों के माध्यम से अलग-अलग क्षेत्रों से जुड़ी चीजों को सीखते हैं।विशाल आगे बताते हैं, "मैंने अब तक जिन किरदारों को निभाया है, उनकी मदद से भारत को कई तरफ से समझ सका हूं और अब आशा है कि कुछ दिनों में भोजपुरी और बिहारी किरदारों को निभाऊंगा। यह काफी मजेदार रहेगा।" 

'जाट की जुगनी' के बारे में विशाल ने बताया, "इसमें मैंने खुद को अलग पाया है। किरदार में खुद को ढालने के लिए मुझे, थोड़ी बहुत हरियाणवी सीखने को कहा गया था। बिट्टू एक अद्भुत किरदार है। इस शो के सभी किरदार सशक्त हैं।"सीरियल के निर्माताओं ने दर्शकों को मोहित करने के लिए इसमें काफी एक्शन का प्रयोग किया है।विशाल इस बात पर खुशी जताते हैं कि उत्तर भारत पर आधारित कहानियां फिल्म और टीवी में देखने को मिल रही हैं।वह कहते हैं कि सभी का अपना एक समय होता है और इस समय उत्तर भारत आधारित फिल्में अच्छा कर रही हैं। इससे अचानक ही बॉलीवुड की दिलचस्पी उत्तर भारत की तरफ हो गई है। यही कारण है कि टीवी में भी इस क्षेत्र से संबंध रखने वाले कार्यक्रमों को देख रहे हैं। 'जाट की जुगनी' में मदिराक्षी मुंडले, राकेश पांडे और यश टोंक भी हैं। यह सीरियल सोनी एंटरटेनमेंट चैनल पर सोमवार से शुरू होने जा रहा है।