5 Dariya News

करीब 13 लाख जेईई विद्यार्थी भारत में 2 अप्रैल को 112 शहरों में होने वाले जेईई-2017 (मेन) में अपीयर होंगे

आर्यन्स ने जेईई अभ्यार्थियों के लिए 2 करोड की छात्रवृति की घोषणा की

5 Dariya News

एस.ए.एस. नगर (मोहाली) 01-Apr-2017

13 लाख के करीब जेईई अभ्यार्थी पूरे देश में आईआईटी में 2.20 लाख सीटों के लिए 2 अप्रैल को ज्योईंट इंजीनियरिंग एंटरेंस (जेईई) में भाग लेंगे। पहली परीक्षा बी.टैक/बी.ई के लिए सुबह 9:30 से दोपहर 12:30 तक होगी जबकि दूसरी परीक्षा बी.आकटक्चर/बी प्लानिंग के लिए दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक होगी। पेन और पेपर विद्यार्थियों को सेंटर में दिए जाएंगे जबकि सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (सीबीएसई), नई दिल्ली द्वारा निर्देशित कोई अन्य गैजेट ले जाने की उन्हे अनुमति नही होगी।इसी बीच चण्डीगढ आधारित आर्यन्स ग्रुप ऑफ कॉलेजिस, चण्डीगढ ने देश के इंजीनियरिंग अभ्यार्थियों के लिए एक विशेष स्कॉलरशिप हैल्पलाईन लाउंच की है जो देश में जेईई परीक्षा दे रहे है। इच्छुक विद्यार्थी जो इंजीनियरिंग कोर्स में उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते है, वह आर्यन्स टोल फ्री नम्बर 1800-30000-388 पर मिस्ड कॉल दे सकते है।आर्यन्स ग्रुप के चेयरमैन, डॉ अंशु कटारिया ने बोलते हुए कहा कि भारत में हर साल लगभग 10 से 12 लाख विद्यार्थी 2.20 लाख के करीब सीटों के लिए जेईई मुय परीक्षा में भाग लेते है परन्तु उत्तीर्ण करने के बाद भी संसाधनों की कमी और वित्तिय बाधाओं के कारण वे इंजीनियरिंग की पढाई जारी नही रख पाते। इसी को ध्यान में रखते हुए आर्यन्स ने विशेषत: जेईई अभ्यार्थियों के लिए इस जेईई छात्रवृति की पहल की है जिसमें 50' छात्रवृति आर्यन्स द्वारा प्रदान की जाएगी और बाकी 50' शिक्षा ऋण के रूप में फाईनेंसड की जाएगी।

कटारिया ने आगे कहा कि मैरिट कॅम मीन्स के अन्र्तगत पूरे देश से 100 विद्यार्थियों को इस छात्रवृति के लिए चुना जाएगा और आर्यन्स द्वारा योग्य और जरूतमंद विद्यार्थियों को आर्यन्स में 2 करोड की छात्रवृति दी जाएगी।आर्यन्स ग्रुप के रजिस्टरार, प्रोफैसर बी एस सिद्धू ने कहा कि पहले से ही हजारों विद्यार्थी अलग-अलग स्कॉलरशिप स्कीम के अन्र्तगत आर्यन्स में पढाई कर रहे है जिसमें डॉ किरण बेदी स्कॉलरशिप स्कीम, सेना के कॢमयों के लिए जनरल जेजे सिंह स्कॉलरशिप स्कीम, युनियन मिनिस्टर श्री विजय साँपला द्वारा लाउंचड बेटी बचाओ, बेटी पढाओं स्कीम; पहाडी क्षेत्र की लडकियों के लिए सीएम, हिमाचल प्रदेश, श्री वीरभद्र सिंह आदि शामिल है। आर्यन्स ग्रुप की कोडनेटर, मिस सुखअमन बाठ ने बोलते हुए कहा कि जेईई में अच्छा स्कोर प्राप्त करना आसान नही है परन्तु जो विद्यार्थी अच्छा स्कोर प्राप्त कर लेते है और वित्तिय बाधाओं के कारण अपनी इंजीनियरिंग की पढाई जारी नही रख पाते तो यह एक गंभीर चिंता का विषय है। इस समस्या को ध्यान में रखते हुए, आर्यन्स ने 100 होनहार विद्यार्थियों को अपनी इंजीनियरिंग की शिक्षा के लिए छात्रवृति देने का निर्णय लिया है।