5 Dariya News

विधायक संजय रत्न ने खुंडियाँ कालेज में नवाजे मेधावी

5 Dariya News

ज्वालामुखी 01-Apr-2017

राजकीय महाविद्यालय खुंडियाँ में आज दूसरा वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। ज्वालामुखी विधान सभा क्षेत्र विधायक संजय रत्न ने इस समारोह में बतौर मुख्यातिथि  शिरकत की। खुंडियाँ महाविद्यालय पहुंचने पर प्रिंसिपल डॉ आरएस पटियाल ने अपने सहयोगियों व छात्रों के साथ मुख्यातिथि का भव्य स्वागत किया। मुख्यातिथि ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंम्भ किया। महाविद्यालय प्रिंसिपल डॉ आरएस पटियाल ने मुख्यातिथि को सम्मानित करने के साथ ही महाविद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट पेश की।इस अवसर पर विधायक संजय रत्न ने  कहा कि  किसी ने कभी सपने में भी कल्पना नहीं की थी वह हमें दो साल पहले मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के आशीर्वाद से इस महाविद्यालय के रूप में प्राप्त हुआ था जिस में आज चंगर क्षेत्र की 70 प्रतिशत छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रही हैं। यह हमारे क्षेत्र के लिये बहुत बड़ी उपलव्धि है। उन्होंने कहा कि शिक्षा का प्रसार उन का पहला लक्ष्य रहा है और इसी के मद्देनजर ज्वालामुखी विस में तीन डिग्री कॉलेज खोलने के साथ साथ 60 स्कूलों को स्तरोन्नत किया गया है। 

साथ ही सभी शिक्षण संस्थानों में मूलभूत सुविधाओं के लिये करोड़ों रुपये मुहैया करवाये हैं ताकि बच्चे अच्छे शैक्षणिक माहौल में शिक्षा ग्रहण कर सकें। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय का अपना भवन जल्दी ही बन जायेगा और अगले साल का वार्षिक समारोह महाविद्यालय के अपने भवन में होगा।  उन्होंने विद्यार्थियों को अपना लक्ष्य निर्धारित कर दृढ़ निश्चय के साथ कड़ी मेहनत का आह्वान किया। उन्होंने बताया की उन का लक्ष्य ज्वालामुखी विस को शिक्षा का हब बनाना है ताकि यहाँ का हर बच्चा पढ़ा लिखा हो और उस के लिये घरद्वार शिक्षा उपलव्ध हो और वह अच्छे शैक्षणिक माहौल में घर की रोटी खा कर अच्छी शिक्षा ग्रहण कर अपना भविष्य संवार सकेँ। समारोह में विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। मुख्यातिथि ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया। विधायक संजय रत्न ने सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिये अपनी ऐच्छिक निधि से 21 हजार रुपये देने की घोषणा की।इस अवसर पर मौके पर  जिला परिषद सदस्य रत्न चन्द, पंचायत उपप्रधान खुंडियाँ करतार सिंह, युवा कांग्रेस अध्यक्ष नीरज शर्मा,  कृषि विकास अधिकारी डॉ सुरिंद्र राणा, डॉ अमरजीत शर्मा, तहसीलदार खुंडियाँ भुवनेश्वर दत्त  इलाके के गणमान्य उपस्थित रहे।