5 Dariya News

सीजीसी झंजेड़ी का सालाना समागम विरसा 2017 का आयोजन, विद्यार्थी की बेहतरीन पेशकारी

पंजाब सिखने से बोर्ड की ज़्यादातर किताबें की आन लाईन - चेयरमैन ढोल

5 Dariya News

एस.ए.एस. नगर (मोहाली) 31-Mar-2017

चंडीगढ़ गु्रप आफ कालेजिस के झंजेड़ी कालेज का सालाना समागम विरसा 2017 करवाया गया। इस  अवसर पर सीजीसी झंजेड़ी कालेज के छात्रों ने मंच पर विभिन्न राज्यों के लोक नाच बखूबी पेश किए, जिन्हें मु यातिथी पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन बलबीर सिंह ढोल  सहित उपस्थित सभी अतिथियों ने भरपूर प्रशंसा की। इस दौरान पंजाब का गौरव गिद्दा व भांगड़ा की पेशकश ने दर्शकों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। कला और संस्कृति के सुमेल इस रंगा -रंग प्रोगराम में उपस्थित विद्यार्थियों का जोश भी एक अलग नज़ारा पेश करता नजऱ आया। मुख्य मेहमान बलबीर सिंह ढोल ने इस अवसर पर छात्रों को शिक्षा की जीवन में अहमियत बताते हुए कहा कि विश्व के किसी भी क्षेत्र ने अगर तरक्की करनी है तो उसे सबसे पहले अपने क्षेत्र के युवाओं के भविष्य को संवारना होगा। इसलिए युवाओं की जि मेदारी बनती है कि वे अपनी इस जि मेदारी को समझते हुए देश की सेवा में अपना योगदान दें। 

उन्होंने हरे भरे कुदरत की खूबसूरती की अजीम मिसाल दिखा रहे सीजीसी झंजेड़ी परिसर की प्रशंसा करते हुए कहा कि भले ही कोई व्यक्ति किसी भी तरह के मूड से झंजेड़ी कैंपस में दाखिल हो परंतु यहां की खूबसूरती से प्रभावित हुए बिना नहीं रह सकता।बलबीर सिंह ढोल ने बोर्ड की तरफ से शुरू की एक पहल सम्बन्धित जानकारी सांझी  देते हुए कहा कि पुरानी किताबें को संभाल कर रखने की आदत डालते हुए अगले साल दोबारा पुन: प्रयोग करने  के लिए स्कूल स्तर पर नयी शुरुआत की जा रही है। इस पहल में छात्र पुरानी किताबें  स्कूल में वापस करके अगले साल की किताबें मुफ़्त ले जा सकेंगे। इस तरह माँ बाप की जेब पर भी कोई बोझ नहीं पड़ेगा और कीमती कागज़ भी खऱाब नहीं होगा। बलबीर सिंह ढोल नौजवानों को भी अपनी, पुरानी किताबें ज़रूरतमंदों को बाँटने की अपील करते हुए देश के भले ली आगे आने की अपील की। चेयरमैन बलबीर सिंह ने जानकारी सांझी करते हुए कहा कि पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड  के  लगभग सभी टाइटल कि छपाई हो चुकी है  जब कि किताबें की कमी को देखते हुए शिक्षा बोर्ड  की तरफ से ज़्यादातर किताबें आनलाइन की जा चुकी हैं। 

इस तरह अगर छात्रों को मार्किट में किताब न मिलने पर आनलाइन हासिल कर सकेंगे।बलबीर सिंह ढोल ने  सीजीसी झंजेड़ी कालेज को ४ वर्षों में ही पीटीयू का बेहतरीन कालेज के तौर पर पहचाने जाने के लिए प्रेसिडेंट रशपाल सिंह धालीवाल व उनकी टीम को बधाई देते हुए कहा कि जिस तरह सीजीसी झंजेड़ी कालेज सिर्फ ४ वर्षों में शिक्षा क्षेत्र में नए मापदंड स्थापित कर रहा है वह शिक्षा जगत के लिए एक मिसाल है।इस मौके पर मुख्य मेहमान बलबीर सिंह ढोल व प्रेसिडेंट रशपाल सिंह धालीवाल ने अकादमिक, शिक्षा व अन्य गतीविधियों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले छात्रों व अच्छा प्रदर्शन करने वाले अध्यापकों को स मानित किया। अंत में सीजीसी के प्रेसिडेंट रशपाल सिंह धालीवाल ने इस समागम को यादगारी बनाने के लिए उपस्थित अतिथियों का अभिवादन किया।