5 Dariya News

गुरुग्राम में द्वितीय चरण की रैपिड मेट्रो का परिचालन शुरू

5 Dariya News

गुरुग्राम 31-Mar-2017

द्वितीय चरण की रैपिड मेट्रो ने वाणिज्यिक परिचालन शुक्रवार को शुरू कर दिया। यह मेट्रो सेवा सेक्टर 55-56 के रिहायशी इलाकों से सिकंदरपुर को जोड़ती है। अधिकारियों ने कहा कि सेक्टर 56 से सिकंदरपुर स्टेशन जाने में लगभग 10 मिनट का समय लगेगा, जहां से लोग दिल्ली मेट्रो पकड़ सकेंगे।इससे पहले यात्रियों को दिल्ली मेट्रो पकड़ने के लिए सिकंदरपुर जाने के लिए ऑटो रिक्शा या बसों का सहारा लेना पड़ता था। इस दौरान ट्रैफिक की भी समस्या पेश आती थी।रैपिड मेट्रो के द्वितीय चरण का निर्माण जनवरी 2013 में शुरू हुआ था और जुलाई 2015 में पूरा हो गया।इस मार्ग पर 12 ट्रेनें चलेंगी, जबकि दो ट्रेनें रिजर्व रहेंगी। पहली ट्रेन सुबह 6.05 बजे निकलेगी, जबकि अंतिम ट्रेन रात 12.35 पर निकलेगी।दो ट्रेनों के बीच का समय लगभग पांच मिनट होगा। द्वितीय चरण रैपिड मेट्रो में छह स्टेशन-सिकंदरपुर, डीएलएफ फेज-1, सेक्टर 42-43, सेक्टर 53-54, सेक्टर 54 चौक, सेक्टर 55-56 हैं। सिकंदरपुर से सेक्टर 55-56 स्टेशन के बीच का फासला लगभग सात किलोमीटर है।