5 Dariya News

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने असम में नमामि ब्रह्मपुत्र का शुभारंभ किया

5 Dariya News

गुवाहाटी 31-Mar-2017

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने शुक्रवार को असम में पांच दिवसीय नमामि ब्रह्मपुत्र नदी महोत्सव का उद्घाटन किया। मुखर्जी ने गुवाहाटी में फैंसी बाजार के पास स्थित कचामारी घाट पर दीपक जलाकर कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन किया। राष्ट्रपति भारतीय वायुसेना (आईएएफ) के एक विशेष विमान से लोकप्रिय गोपीनाथ बोडरेलोई इंटरनेशनल (एलजीबीआई) हवाईअड्डे पर पहुंचे और सीधे भारत के सबसे बड़े नदी महोत्सव नमामि ब्रह्मपुत्र स्थल पहुंचे।

भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे भी इस महोत्सव में असम के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित, मुख्यमंत्री सबार्नंद सोनवाल और असम के वरिष्ठ मंत्रियों के साथ शामिल हुए। पांच दिवसीय नदी महोत्सव को असम के 21 जिलों में आयोजित किया जा रहा है जिनसे होकर विशाल ब्रह्मपुत्र नदी गुजरती है।इस महोत्सव को असम के लोगों की जीवन रेखा के रूप में जानी जाने वाली ब्रह्मपुत्र नदी के सम्मान में आयोजित किया जाता है। 4 अप्रैल तक चलने वाले इस महोत्सव के दौरान असम की संस्कृति, विरासत, इतिहास, संगीत, भोजन, पर्यटन क्षमता और अन्य पहलुओं का प्रदर्शन किया जाएगा।