5 Dariya News

शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 116 अंक ऊपर

5 Dariya News

मुंबई 30-Mar-2017

देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 115.99 अंकों की तेजी के साथ 29,647.42 पर और निफ्टी 29.95 अंकों की तेजी के साथ 9,173.75 पर बंद हुआ। बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 6.6 अंकों की बढ़त के साथ 29,538.03 पर खुला और 115.99 अंकों या 0.39 फीसदी की तेजी के साथ 29,647.42 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 29,684.54 के ऊपरी और 29,521.65 के निचले स्तर को छुआ। सेंसेक्स के 30 में से 17 शेयरों में तेजी रही। अडाणी पोर्ट्स (5.77 फीसदी), एचडीएफसी बैंक (2.51 फीसदी), भारती एयरटेल (1.67 फीसदी), गेल (1.27 फीसदी) और रिलायंस (1.17 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। 

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे- ओएनजीसी (1.34 फीसदी), कोल इंडिया (1.33 फीसदी), टाटा स्टील (1.08 फीसदी), एक्सिस बैंक (0.97 फीसदी) और इंफोसिस (0.66 फीसदी)।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 1.2 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 9,142.60 पर खुला और 29.95 अंकों या 0.33 फीसदी की तेजी के साथ 9,173.75 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 9,183.15 के ऊपरी और 9,136.35 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में तेजी दर्ज की गई। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 54.92 अंक बढ़कर 13,985.52 पर और स्मॉलकैप 134.53 अंक की तेजी के साथ 14,331.25 पर बंद हुआ। बीएसई के 19 में से 16 सेक्टरों में तेजी रही। रियल्टी (2.17 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (1.38 फीसदी), बैंकिंग (0.82 फीसदी), दूरसंचार (0.81 फीसदी) और औद्योगिक (0.79 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। बीएसई को 3 सेक्टरों धातु (0.26 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.23 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (0.08 फीसदी) में गिरावट दर्ज की गई।बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,729 शेयरों में तेजी और 999 में गिरावट रही, जबकि 227 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।