5 Dariya News

पंजाब एससी कमीशन द्वारा कल्याण विभाग का जाली एससी प्रमाण पत्रों की रिपोर्ट 15 दिनों में पेश करने के आदेश

कल्याण विभाग को पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति योजना के फंड शीघ्र जारी करने के निर्देश

5 Dariya News

चंडीगढ़ 30-Mar-2017

पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग ने कल्याण विभाग पंजाब को राज्य भर में अनुसूचित जाति के जाली प्रमाण पत्र बनाने संबधी प्राप्त हुई शिकायतों की समूची रिपोर्ट 15 दिनों में कमीशन के सम्मुख पेश करने के आदेश दिये है।कमीशन की बैठक के पश्चात पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन श्री राजेश बाघा ने यह जानकारी देते हुये बताया कि एससी कमीशन द्वारा विभिंन विभागों के मुख्यों के साथ एक बैठक की गई। जिसमें अनुसूचित जाति से संबधित अनेकों मामले जोकि विभिंन विभागों से संबधित थे को विचारा गया और उन मामलों को समयबद्ध ढंग से निपटने के लिए निर्देश जारी किये गये है। उन्होने बताया कि कल्याण विभाग पंजाब को राज्य भर में अनुसूचित जाति के जाली प्रमाण पत्र बनाने संबधी प्राप्त हुई शिकायतों की समूची रिपोर्ट  15 दिनों में कमीशन के सम्मुख पेश करने आदेश दिये हे। ताकि दोषियों विरूद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जा सके। उन्होने बताया कि पुलिस विभाग को पंजाब में दलितों पर हो रहे अत्याचार की मासिक रिपोर्ट कमीशन को भेजने के निर्देश दिये गये है।

श्री बाघा ने बताया कि कल्याण विभाग को यह भी कहा गया है कि पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति योजना तहत विभिंन कालेजों में पढ़ रहे अनुसूचित जाति विद्यार्थियों के छात्रवृति फंडों की बकाया राशि शीघ्र जारी की जाए ताकि संबधित विद्यार्थियों को कोई समस्या पेश ना आये।श्री बाघा ने बताया कि पुलिस विभाग को निर्देश दिये गये है कि अत्याचार निवारण एक्ट(एट्रोसिटी एक्ट) में किये गये संशोधन अनुसार जनतक स्थानों, पुलिस थानों , सरकारी कार्यालयों में अनुसूचित जातियों का विवरण दर्शाते बोर्ड लगाये जाए ताकि अनुसूचित जाति वर्ग के लोग जागरूक हो सके और अपनी समस्याओं संबधी पंजाब एससी कमीशन तक सिफारिश कर सके।इस मौके पर कमीशन के वाईस चेयरमैन श्री राजिन्द्र सिंह गुडडू और पूर्व कृषि मंत्री स. गुरदेव सिंह बादल के निधन पर श्रद्धाजंलि भेंट की गई।इस अवसर पर एडीजीपी क्राईम श्री इकबाल प्रीत सिंह सहोता, संयुक्त निदेशक स्थानीय सरकार विनी भुल्लर, स. मालविन्द्र सिंह जग्गी, निदेशक कल्याण विभाग पंजाब, पंजाब एससी कमीशन के सीनियर वाईस चेयरमैन श्री राज सिंह, डायरैक्टर एससी/बीसी सब प्लान श्री राज बहादुर सिंह, श्रीमती भारती कनेडी, श्री बाबू सिंह पंजावा,श्री ज्ञान चंद दीवाली, श्री प्रभुदयाल रामपुर, श्री राजकुमार हसं, श्री तरसेम सिंह सिआलका, श्री दर्शन सिंह (सभी गैर सरकारी सदस्य )उपस्थित थे।