5 Dariya News

जरूरतमंदों को लाभ देने के लिए कल्याण योजनाओं को तनदेही से लागू किया जाए- साधु सिंह धरमसोत

पंचवर्षीय योजना से संबधित स्कीमें और लाभपात्रियों के आकड़े 15 दिनों में अपडेट करने के आदेश

5 Dariya News

चंडीगढ़ 30-Mar-2017

पंजाब के वन, प्रिटिंग व स्टेशनरी और अनुसूचित जातियों व पिछड़ी श्रेणियों के कल्याण मंत्री स. साधु सिंह धरमसोत ने विभाग के अधिकारियों को लोक कल्याण योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचाने के लिए अधिकारियों को पूरी तनदेही , मेहनत और ईमानदारी से कार्य करने के आदेश दिये है।स. धरमसोत ने कल्याण विभाग के उच्चाधिकारियों के साथ की एक बैठक दौरान कहा कि गरीब लोगों के कल्याण के उदेश्य के लिए लागू की जा रही योजनाओं को पूरी तनदेही से लागू किया जाए ताकि जरूरतमंद लोग इनका लाभ उठा सके। उन्होने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि वह यह यकीनी बनाये और समय समय यह चैक करे कि कल्याण योजनाएं सही ढंग से लागू हो रही है।स. धरमसोत ने अधिकारियो को 11वीं व 12वीं पंचवर्षीय योजना दौरान लागू की गई विभाग की योजनाओं के पूर्ण आकड़े और लाभपात्रियों की सूची 15 दिनों में अपडेट करने के आदेश दिये हैं। उन्होने विभाग के जिलों से संबधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि वह अपना कार्य पूरी ईमानदारी, लगन व तनदेही से करे। उन्होने कहा कि विभाग में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नही किया जाएगा। उन्होने विभाग के कर्मचारियों, अधिकारियों को बदलियों संबंधी आवेदन ना करने की सलाह देते हुये कहा कि विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों के कार्य की प्रगति जांचने के पश्चात ही बदलियों संबधी अगली कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।इस अवसर पर श्री कृपा शंकर सरोज, प्रमुख सचिव, अनुसूचित जाति व पिछड़ी श्रेणीयां, श्री मालविन्द्र सिंह जग्गी डायरैक्टर कल्याण विभाग, श्री जीके सिंह कार्यकारी निर्देशक एससी/बीसी कारपोरेशन और श्री राज बहादुर सिंह डायरेैक्टर अनुसूचित जाति सब प्लान उपस्थित थे।